HEADLINES


More

इंटर स्कूल रोड सेफ्टी क्विज कंपीटीशन का दूसरा राउंड 27 अक्टूबर को किया जाएगा आयोजित

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 24 October 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के आदेश, पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश के तहत डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित की जाने वाली इंटर स्कूल रोड सेफ्टी क्विज कंपीटीशन का दूसरा राउंड 27 अक्टूबर 2023 को आयोजित किया जाएगा। यह क्विज कंपटीशन एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा। इस क्विज कंपीटीशन का पहला राउंड 13 अक्टूबर 2023 को सफलतापूर्वक पूरा करवाया गया था जिसमें फरीदाबाद के 1590 स्कूल से आए करीब 5.50 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए में चार लेवल बनाये गये थे जिसमें पहला लेवल कक्षा तीसरी से पांचवी, दूसरे लेवल में कक्षा छटी से ऑठवी, तीसरा लेवल कक्षा नौ से बारवीं तथा चैथा लेवल सभी कॉलेज के छात्रों के लिए था। पहले राउंड में हर स्कूल के हर लेवल में फर्स्ट आने वाले तीन छात्रों को दूसरे राउंड की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए से चयनित किया गया है जिनकी संख्या करीब 8500 है। सेकिंड राउंड की प्रतियोगिता आयोजित करवाने के लिए छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमे सेक्टर 14 स्थित डीएवी स्कूल सेक्टर 89 स्थित मॉडर्न दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 21B स्थित रयान इंटरनेशनल स्कूल, सोहना रोड स्थित रावल इंटरनेशनल स्कूल, बल्लभगढ़ स्थित टैगोर अकैडमी पब्लिक स्कूल, सरूरपुर स्थित आशा ज्योति विद्यापीठ स्कूल का नाम शामिल है। 


पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस फरीदाबाद के सरकारी व गैर सरकारी स्कूल व कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को बहुत सारी रचनात्मक क्रियाकलापों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है और उन्हें सड़क पर यात्रा करते समय आवश्यक सावधानियां बरतने के बारे में जानकारी देकर एक जिम्मेवार यात्री बनने के लिए प्रेरित किया जाता है। इसी के तहत इंटर स्कूल रोड सेफ्टी क्विज कंपीटीशन के दूसरे राउंड का आयोजन करवाया जा रहा है। फरीदाबाद पुलिस का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाकर यात्रियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना है। सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। यह प्रतियोगिता 27 अक्टूबर को सुबह 10:00 से 11:00 के बीच आयोजित किए जाएगी जिसमें सभी स्कूलों के छात्र भाग लेंगे। छात्रों को जागरूक करने के लिए फरीदाबाद पुलिस द्वारा अन्य रचनात्मक प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जाएगी और फरीदाबाद पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए इसी प्रकार प्रयासरत रखेगी।

No comments :

Leave a Reply