//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना मुजेसर प्रभारी सुरेन्द्र सिंह की टीम पुलिस चौकी संजय कॉलोनी की टीम ने घर से लापता नाबालिक लडकी को बरामद कर प
रिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि लडकी अपने घर से पेन लेने के लिए निकली थी जो घर वापस नही आने पर लडकी की मां ने काफी तलाश किया तो नही मिलने पर अपने पति को, लडकी के संबंध में सूचना दी। लडकी का पिता किसी प्राइवेट कम्पनी में काम करता है। परिजनों के द्वारा लडकी के संबंध में पुलिस चौकी संजय कॉलोनी मे सूचना दी। सूचना पर तुरंत चौकी प्राभारी भवरसिंह ने एक टीम गठित की और पुलिस टीम ने लडकी का अपने गुप्त सूत्रो से पता लगया। जिसका बल्लबगढ़ रेलवे स्टेशन का पता लगा। रेलवे स्टेशन पर मौजूद रेलवे पुलिस के सब इंस्पेक्टर गंगा राम से बात हुई। जिसने लडकी को रेलवे स्टेशन पर अकेली बैठी लडकी पर नज़र रखी। लडकी के परिजनों के साथ पुलिस टीम संजय कॉलोनी पहूंची। परिजनो के द्वारा लडकी की पहचान कराई गई। लडकी से पूछताछ में सामने आया कि लडकी घर से पेपर में कम नम्बर आने की वजह से बिना बताए निकल आई थी। परिजनों के सख्त हिदायत देते हुए लडकी को परिजनों के हवाले किया है। लडकी के परिजनों के द्वारा पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।
No comments :