HEADLINES


More

फरीदाबाद में धान की फसल के अवशेषों को जलाने की आशंका को देखते हुए धारा-144 के लगाने के आदेश

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 24 October 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 24 अक्तूबर। जिलाधीश विक्रम सिंह ने जिला फरीदाबाद में खरीफ 2023 के दौरान धान की फसल के अवशेषों को जलाने की आशंका को देखते हुए भारतीय दण्ड प्रक्रिया नियमावली, 1973 की धारा- 144 के अंतर्गत आदेश जारी किए गए हैं। ताकि कोई भी किसान अपने खेतों में फसल अवशेष / धान पराली को न जलाएं।

जिलाधीश विक्रम सिंह ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों और एनजीटी की गाइड के अनुसार आदेशों की उल्लंघना करने पर की जाएगी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दण्ड प्रक्रिया नियमावली, 1973 की धारा- 144 के द्वारा पारित प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत डीसी  विक्रम सिंहआईएएस ने फरीदाबाद तुरन्त प्रभाव से समस्त जिला फरीदाबाद में फसल अवशेष / धान पराली के जलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है ।

जिलाधीश विक्रम सिंह ने यह आदेश आपातकालीन स्थितिसमय की कमी तथा परिस्थितियों के दृष्टिगत संबंधित व्यक्तियों की अनुपस्थिति में पारित किए हैं।

इन आदेशों की पालना सभी उप मंडल मजिस्ट्रेटसंबंधित उप पुलिस अधीक्षकउप निदेशककृषि एवं किसान कल्याण विभागफरीदाबाद व थाना प्रभारी द्वारा सुनिश्चित की जायेगी।


No comments :

Leave a Reply