हरियाणा में I.N.D.I.A गठबंधन में INLD के शामिल होने के आसार दिखने लगे हैं। 25 सितंबर की सम्मान दिवस रैली को लेकर INLD और JDU के चीफ राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी की मीटिंग ने इसके संकेत दिए हैं। पूर्व राज्यसभा सांसद केसी त्यागी ने भी स्पष्ट किया है कि इनेलो को हमने कभी भी I.N.D.I.A गठबंधन से बाहर नहीं माना है। इनेलो की अपनी एक बड़ी विश्वसनीयता है। हरियाणा में इनेलो बड़ी ताकत है।
I.N.D.I.A गठबंधन में जितने भी दल शामिल हैं लगभग सभी ने चौ. देवीलाल के नेतृत्व में काम किया है।
केसी त्यागी ने कहा कि पहले गैर कांग्रेसवाद और अब गैर भाजपावाद की नींव रखने वाली जमीन का नाम हरियाणा है। 25 सितंबर को सम्मान दिवस रैली पर गठबंधन के लगभग सभी लोगों को निमंत्रण दिया गया है। त्यागी ने कहा कि इनेलो ने निमंत्रण देने में कोई राजनीतिक छुआ छूत नहीं बरती है उसमें सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को भी निमंत्रण दिया गया है।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल से हमें कोई परहेज नहीं है। वे स्वयं केजरीवाल और कांग्रेस अध्यक्ष से बात करेंगे और उन्हें निजी तौर पर मिलकर निमंत्रण देंगे। उसके बाद वो आएंगे या नहीं आएंगे ये उनका फैसला है। अगर कांग्रेस भूपेंद्र हुड्डा की जिम्मेवारी लगाएगी तो हम उनका भी स्वागत करेंगे।
No comments :