HEADLINES


More

एक दिवसीय टीबी स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 21 September 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 21 सितम्बर। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि भारत सरकार की 2025 तक टीबी मुक्त भारत की मुहिम को सफल बनाने के प्रयासों से भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी राष्ट्रीय मुख्यालय एवं हरियाणा राज्य शाखा के संयुक्त तत्वावधान में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव बिजेंद्र सौरोत के कुशल मार्गदर्शन में भाखरी औद्योगिक क्षेत्रगली नंबर 2, श्री राम धर्म काटा के पीछेडबुआ पाली रोड एन आई टी में महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन के सहयोग से एक दिवसीय टीबी स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

डॉक्टर ऋचा बत्राउप सिविल सर्जन व डॉक्टर महेंद्र गोयल डीटीओ ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिविर का विधिवत रूप से शुभारम्भ किया। इस जांच शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ-साथ अस्पताल की टीम ने भी सहयोग किया।

शिविर में 210 असहाय जन मानस की टीबी जांचएक्स रेआंखों की जांचमुफ्त दवाइयांरक्तचापब्लड शुगरएचआईवीहीमोग्लोबिन की जांच की गई।

उन्होंने रेडक्रॉस के इस मानव कल्याणकारी कदम की सराहना की और बताया कि मानव हित में कार्य करना अपने आप में बहुत ही सुकून की बात है। रेडक्रॉस मानव हित में कार्य करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था है। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव बिजेंद्र सोरोतउपाधीक्षक पुरुषोत्तम सैनी व टी बी कॉर्डिनेटर मधु भाटिया ने बताया कि

रेडक्रॉस के उद्देश्य स्वास्थ्य- सेवा-मित्रता को मद्देनजर रखते हुए इन शिविरों का आयोजन किया गया  है। तेजिन्दर सिंह मेमोरियल चैरिटेबल सेंटर एचओडी डॉ. रमेश एवं उनकी टीम द्वारा एक्सरेदवाईयां व आई वैन की व्यवस्था कराई गई।  

इस शिविर के सफल आयोजन मे उप चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रिचा बत्राडॉक्टर चेष्टा सिंहडॉक्टर एल एस प्रेमीश्री ए एस पटवा पैट्रन रेडक्रॉस सोसाइटी प्रोजेक्ट मैनेजर सुशील कुमारश्री इंदरजीत सिंहश्री सतीश गुप्ताश्री पंकज गाँधीश्री तरुण रत्राश्री पुनीत सतीजाश्री विक्रम फागनाश्रीमति विजय खन्ना ट्रस्टी तेजिन्दर सिंह मेमोरियल चैरिटेबल सेंटरश्री बी ऍम शर्मा व श्री मनदीप चोपड़ा आदि ने सहयोग किया।


No comments :

Leave a Reply