HEADLINES


More

आधार कार्ड, वोटर कार्ड, फैमिली आईडी, आयुष्मान कार्ड, बुढ़ापा, विधवा व दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड बनाने के लिए लगेंगे मेले/कैंप

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 20 September 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 20 सितंबर। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जिला फरीदाबाद में आधार कार्डवोटर कार्डफैमिली आईडीआयुष्मान कार्डबुढ़ापाविधवा व दिव्यांग पेंशनराशन कार्ड बनाने के लिए  मेले/कैंप लगाए जाएंगे। जहां कैम्पों में आन लाइन प्लेट फार्म प्रणाली के तहत मौके पर ही समाधान किया जाएगा।  

डीसी विक्रम सिंह ने आगे बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार महानिदेशकसमाजिक न्याय और अधिकारिताअनुसूचितजाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) विभागहरियाणा,  के आदेशानुसार घुमन्तु जाति व सभी जातियों के आधार कार्डवोटर कार्डफैमिली आईडीआयुष्मान कार्डबुढ़ापाविधवा व दिव्यांग पेंशनराशन कार्ड इत्यादि बनाने हेतु मेले/कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कैम्पों का समय सुबह 10:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक रहेगा।जिनका विवरण प्रकार है। आगामी 4 से 5 अक्टूबर तक गांव मोहना आनाज मंडी व तहसील कैंपस बल्लभगढ़ में , 10 से 11 अक्टूबर तक बीडीपीओ कार्यालय बल्लभगढ़ में, 17 से 18 अक्टूबर तक गांव खेड़ी कलापंचायत घर में और 25 से 26 अक्टूबर तक गुर्जर भवनसेक्टर-16 में तथा  30 से 31 अक्टूबर तक गांव खेड़ीपंचायत भवन तहसील बड़खल में आयोजित किए जाएंगे।


No comments :

Leave a Reply