HEADLINES


More

सरपंचों को 'आयुष्मान भव:' अभियान की दी कार्यशाला में जानकारी

Posted by : pramod goyal on : Friday, 15 September 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 15 सितंबर। जिला के सरपंचों के लिए आज शुक्रवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में  आयुष्मान भवः योजना के बारे कार्यशाला आयोजित की गई। जहां सरपंचो को सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आयुष्मान आपके द्वार का जिला फरीदाबाद में सौ फीसदी अचीवमेंट करने के प्रेरित किया गया।

-: इनकी ली जाएगी विशेष मदद :-

आयुष्मान आपके द्वार कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए आयुष्मान पात्र कार्ड बनाए व वितरित किए जाएंगे। जिसके लिए पंचायती राज जनप्रतिनिधियोंआंगनवाड़ी वर्करोंस्वयं सहायता समूहों की सदस्यों की मदद भी ली जाएगी। आयुष्मान मेलासाप्ताहिक हेल्थ एवं वेलनेस मेलासाप्ताहिक सीएचसी मेलाआयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा। दो अक्टूबर से आयुष्मान सभा होगी। आयुष्मान ग्राम पंचायत एवं आयुष्मान अर्बन वार्ड का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही अंगदान को लेकर करेंगे जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि  सभी ब्लॉक स्तरीय अस्पताल और मेडिकल कॉलेज अपने परिसर में  स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेंगे। स्वच्छता अभियान’ अस्पतालों और डिस्पेंसरी सहित जिला के सभी सरकारी  स्वास्थ्य संस्थानों में भी चलाया जाएगा। इसके अलावा जिन गांवों में आयुष्मान भारत के लाभार्थी हैंजो टीबी और कुष्ठ रोग से मुक्त हैं और जिनमे कोरोना टीकाकरण का रिकॉर्ड 100 प्रतिशत हैउन गांवों को आयुष्मान ग्राम’ घोषित किया जाएगा।

बता दें कि जिला में आयुष्मान आपके द्वार अभियान के तहत आगामी 17 सितम्बर से 2 अक्टूबरगांधी जयंती तक जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयोजित किए जाने वाले आयुष्मान आपके द्वार कार्यक्रमों को लेकर स्वास्थ्यशिक्षामहिला एवं बाल विकास विभागजिला विकास एवं पंचायत विभागखाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी भागीदार बनाया जाएगा। आयुष्मान आपके द्वार अभियान को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के जिला स्तर पर अधिकारियों को आपसी तालमेल करके विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए।  

सरपंचो को कार्यशाला में अभियान के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड और आभा आईडी बनाई जाएगीजबकि आयुष्मान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में साप्ताहिक आयुष्मान मेले आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही ग्राम पंचायत और शहरी वार्डों में आयुष्मान सभा का आयोजन कर गैर संचारी रोगों की जांच के साथ ही लोगों को स्वास्थ्य की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इसका उद्देश्य सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के लक्ष्य को प्राप्त करना है। इसके तहत सेवा पखवाड़ाआयुष्मान आपके द्वारआयुष्मान सभाआयुष्मान ग्राम पंचायतआयुष्मान अर्बन समेत तमाम कार्यक्रम आयोजित होंगे। आयुष्मान आपके द्वार का आयोजन होगा जिसके तहत आयुष्मान मेले संचालित किया जाएंगे।


No comments :

Leave a Reply