HEADLINES


More

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत दयालपुर किया गया स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम

Posted by : pramod goyal on : Saturday 16 September 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद,16 सितम्बर। डीसी विक्रम सिंह के दिशा-निर्देश पर सीईओ जिला परिषद आशिमा सांगवान के कुशल मार्गदर्शन में जिला फरीदाबाद में आज शनिवार को स्वच्छता ही सेवा-2023 के तहत बल्लभगढ़ ब्लॉक के दयाल पुर और शाहपुर कलाँ में आयोजित किया गया। जहां फरीदाबाद जिला में  स्वच्छता ही सेवा-2023 के तहत ग्राम पंचायतों में सफाई अभियान का आयोजन किया गया।  स्वच्छता ही सेवा 2023 अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत मे पुराने कूडे के ढेरो की सफाई की गई। ग्राम पंचायत दयालपुर और शाहपुर कलाँ की ग्राम पंचायतों ने अपने परिक्षेत्र मे साफ सफाई की। सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई करते हुए दयालपुर की सरपंच श्रीमती प्रीति ने कहा कि सफाई को हमने अपनी प्राथमिकता पर रखा हुआ है। हम अपने गांव को ग्राम वासियों के साथ मिलकर पूर्णतया साफ रखने के लिए कटिबद्ध है।

स्वच्छता ही सेवा-2023 में यह किया जा रहा है:- 

ग्रामीणों द्वारा अनूठी पहल की भी शुरुआत की गयी है। ग्राम पंचायत में सफाई का संदेश देने के लिए घरों के सामने जगह-जगह जागरूकता बोर्डएवं एक पेड़ सहित गमला तथा प्लास्टिक डालने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक के लिए डस्टबिन स्थापित कराई जा रही है।वहीं ग्राम पंचायत में ठोस कचरा प्रबंधन यूनिट की स्थापना स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत की गयी है। इस यूनिट में घरों से निकलने वाले अगलनशील कूडे को अलग-अलग कर रखा जाता है। यूनिट के अन्दर गलनशील कूडे से कम्पोस्ट खाद बनाने का प्रावधान भी किया गया है।

यह किया गया है स्वच्छता अभियान के तहत:- 

इसी प्रकार से जिला फरीदाबाद की 85 ग्राम पंचायतों में ठोस कचरा प्रबंधन शैडो का निर्माण  कराया जा चुका है। ग्राम पंचायत मंधावली में मॉडल पौण्ड का कार्य भी चल रहा है।

बता दें कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण  क्षेत्रों में शुरू किया जा रहा है। जो आगामी 02 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता ही सेवा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जाएगा।

हरियाणा सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार स्वच्छता के लिए जन आंदोलन का उत्सव मनाने के लिए 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाना हैजो पूजनीय महात्मा गांधी को उनकी जयंती के दिन श्रद्धांजलि होगी। स्वच्छ भारत दिवस-2023 की प्रस्तावना के रूप में स्वच्छता ही सेवा वार्षिक पखवाड़ा स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण व शहरी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा-2023 का थीम "कचरा मुक्त भारत है" जिसमें साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाना है और सफाई मित्रों को सम्मानित किया जाना है।

-: स्वच्छता अभियान का उद्देश्य:-

इस स्वच्छता अभियान का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बस स्टैंडरेलवे स्टेशनसमुद्र तटपर्यटन स्थलचिड़ियाघरराष्ट्रीय उद्यान और अभयारण्यऐतिहासिक स्मारकविरासत स्थल. नदी के किनारे घाटनालियां और नालों आदि जैसे अधिक भीड़ वाले सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई पर होगा।

इनको बनाया जा रहा है भागीदार:- 

सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार अनुसार  स्वच्छता अभियान स्वैच्छिक होना चाहिए और इसमें नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकोंएनसीसी कैडेटोंएन.एस.एसखचछता प्रादरियोंस्वयं सहायता समूहोस्वच्छाग्रहियोंबाजार संघोंग्राम पंचायतों को भागीदार बना कर  शामिल किया जा रहा है ।

स्वच्छता ही सेवा-2023 के दौरान श्रमदान को अच्छी तरह से प्रलेखित / डाक्यूमेंटेशन किया जा रहा है और उच्च रिज़ॉल्यूशन की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की जा रही है। जमीनी गतिविधियों की तस्वीरें स्वच्छता ही सेवा-2023 पोर्टल पर अपडेट की जा रही  है। जिन्हें पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा प्रेषित किया जाना है। विभाग के निर्देशानुसार जिला  में 2 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता ही सेवा-2023 अभियान के दौरान स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

स्वच्छता अभियान में ये रहे मौजूद:'

पूर्व विधायक राजेंद्र सिंहश्री दिनेशश्री लोकेशदेविंदर सिंहश्री प्रतापराजेश कौशिकदिलबाग सिंह सहित गावों के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे हैं।


No comments :

Leave a Reply