HEADLINES


More

वीर सपूतों की वजह से ही आज हम आजाद देश की खुली हवा में ले रहे हैं सांस : मूलचंद शर्मा

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 23 September 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद/ बल्लभगढ़, 23 सितम्बर। शहीदों की चिताओ पर लगेंगे हर वर्ष मेले बस एक यही निशा बाकी रहेगा की बात को चरितार्थ करते हुए प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने आज शनिवार को वीर शहीद राव तुलाराम जी की याद में शहीदी दिवस पर बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह पार्क में शहीद स्मारक पर पहुंच कर ज्ञात अज्ञात वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा उन्हें याद करते हुए उनकी शहादत को नमन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे वीर सपूतों की वजह से ही आज हम आजाद देश की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। शहीदों की शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जा उनकी शहादत हमेशा हमेशा स्मरणीय रहेंगी।

परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि वीर शहीद राव तुलाराम जी हरियाणा की आन बान शान और राज नायक रहे हैं। परिवहन मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि शहीद राव तुलाराम ने अंग्रेजी हुकूमत से जमकर लड़ाई लड़ी थी और 1857 की क्रांति में बढ़ चढ़ कर के योगदान देते हुए हरियाणा का नेतृत्व किया था।

इस मौके पर पूर्व पार्षद दया चंद यादव निर्वतमान पार्षद दीपक यादव प्रधान ओमी यादवभाजपा नेता टिपर चंद शर्मापारस जैनलखन बेनीवालबल्लभगढ़ बस अड्डा मार्किट के प्रधान प्रेम खट्टरमहेश मित्तल,योगेश शर्मा,बिट्टू पंजाबी,सचिन गर्ग,सुषमा यादवरिशपाल लांबाडाल चंद डागर सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।


No comments :

Leave a Reply