HEADLINES


More

जज्बा फाउंडेशन द्वारा एनीमिया एवं कुपोषण नियंत्रण परियोजना की शुरुआत

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 20 September 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद:- महिलाओं एवं बच्चों में खून व पोषण की कमी की जागरूकता हेतु 3 नंबर स्थित नेहरू कॉलोनी में जज्बा फाउंडेशन द्वारा जिला आयुर्वेदिक केंद्र एवं जिला रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के सहयोग से एनीमिया एवं कुपोषण नियंत्रण परि


योजना की शुरुआत की गई। स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव श्री बिजेन्द्र सौरोत एवं जिला आयुर्वेदिक केंद्र से डॉ मोनिशा लांबा के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डॉक्टर मोनिशा लांबा व उनकी टीम के द्वारा जाँच शिविर में आये सभी मरीजों की जांच कर उन्हें दवाई उपलब्ध करवाने का काम किया गया वही गर्भवती एवं कुपोषित महिलाओं को अच्छे स्वास्थ्य हेतु उनके खान-पान से जुड़ी जरूरी जानकारी दी गई।

इस अवसर पर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के सचिव बिजेंदर सौरात जी ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया की शरीर में खून की कमी होना यह तब होता है, जब शरीर के रक्त में लाल कणों या कोशिकाओं के नष्ट होने की दर, उनके निर्माण की दर से अधिक होती है। किशोरावस्था और रजोनिवृत्ति के बीच की आयु में एनीमिया सबसे अधिक होता है। इसके उपचार के लिए विटामिन ए एवं सी युक्त खाद्य पदार्थ खाएं एवं अंकुरित दालों व अनाजों का नियमित प्रयोग करें।

जज्बा फाउंडेशन चेयरमैन हिमांशु भट्ट ने स्वास्थ्य जांच शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लगातार एनीमिया कुपोषण का स्तर बढ़ता जा रहा है जहां एक समय में केवल महिलाएं इसका शिकार होती थी अब पुरुष भी एनीमिया व कुपोषण का शिकार हो रहे हैं, हमारा मुख्य उद्देश्य है कि जिले से एनीमिया व कुपोषण की दर को खत्म कर यहां रहने वाले प्रत्येक नागरिक स्वास्थ्य का समग्र विकास हो सके। आज के स्वास्थ्य जांच शिविर में 98 लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाने का कार्य किया गया है भविष्य में भी संगठन के द्वारा समय-समय पर इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में मिशन जगऋतु के संस्थापक प्रवेश मालिक, गौरव ठाकुर, राहुल वर्मा, संतोष अरोड़ा, लता सिंगला, रविंद्र, विनोद बिष्ट आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

No comments :

Leave a Reply