HEADLINES


More

आगामी चुनाव में खोरी लकड़पुर गाँव के मतदाताओं मत प्रयोग करने का अवसर दिया जाएगा: एसडीएम

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 19 September 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 19 सितंबर। बड़खल विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं उपमण्डल अधिकारी अमित मान ने बताया कि दिनांक 12 सितंबर को क्षेत्र के सभी सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं सुपरवाईजर तथा खोरी गाँवलकड़पुर के बीएलओ के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि बैठक में खोरी लकड़पुर गाँव जो अवैध जमीन पर बसी हुई थीजिसे सरकार के निर्देशों की पालना में प्रशासन के द्वारा तोड़ दिया गया है। इस सम्बंधित खोरी लकडपुर गाँव के मतदाता के विषय में गहन विचार-विमर्श किया गया तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि खोरी लकड़पुर गांव के मतदाता जो हाउस टू हाउस सर्वे में मौजूद नहीं पाए गए। उन्हें आगामी चुनाव में संबंधित क्षेत्र से मत का प्रयोग करने हेतू एक अवसर दिया जाएगा। इस संबंध में आगामी 21 सितंबर को संबंधित सुपवाईजर/बीएलओ द्वारा खोरी गाँव के प्राथमिक पाठशाला में एक कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

बड़खल विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं उप मण्डल अधिकारी अमित मान ने खोरी लकडपुर गाँव के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में वे जहाँ पर भी रहते हैंवहाँ के साक्ष्य अपने साथ लेकर दिनांक 21.09.2023 को प्रातः 10:30 बजे खोरी गाँव के प्राथमिक पाठशाला में लगने वाले कैम्प में उपस्थित हों और अपने मत हेतू अपना आवेदन प्रस्तुत करेंजिससे कि आपके आवेदन पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आपके आवेदन को सम्बन्धित क्षेत्र में पंजीकृत करवाया जा सकेताकि आप आगामी चुनाव में मत का प्रयोग कर सके।


No comments :

Leave a Reply