//# Adsense Code Here #//
बल्लभगढ़ स्थित ओयो होटल में एसीपी हेडक्वार्टर अभिमन्यु गोयत , थाना प्रबंधक शहर बल्लभगढ़ एवं महिला थाना प्रभारी बल्लभगढ़ इंदुबाला की टीम ने बल्लभगढ़ बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन के मार्ग पर स्थित मेट्रो प्लस ओयो में छापामारी कर एक महिलादला
ल सहित पांच लड़की और 6 लड़कों को पकड़ा है। पूछताछ् जारी है, पूछताछ उपरान्त नियम नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि, गुप्त सूत्रों से आज एक इनफॉरमेशन डेवलप हुई थी कि ओयो में कुछ गलत गतिविधियां हो रही है। सूचना के आधार पर तुरंत थाना शहर बल्लभगढ़, और महिला थाना बल्लबगढ़ की एक टीम तैयार कर ,एसीपी अभिमन्यु स्वयं अपने एक बोगस ग्राहक के साथ पहुंचे। पुलिस ने अपने शैडो ग्राहक को अंदर भेज कर डील की। डील तय होने के बाद टीम ने छापा मारकर दलाल सहित पांच लड़कियां और छह लड़कों को काबू किया जिनसे पूछताछ की जा रही है पूछताछ उपरांत नियम अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी
No comments :