//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धर पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 प्रभारी जोगिन्द्र की टीम ने गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम कुलदीप उर्फ कुल्लू है। आरोपी बल्लबगढ़ के गांव चंदावली का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना सदर बल्लभगढ़ के एरिया से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर बल्लभगढ़ में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया है। आरोपी गांजा को किसी व्यक्ति से उत्तर प्रदेश के कोसी से खरीद कर लाया था। गांजा बिकने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी,लड़ाई झगड़ा,अवैध हथियार और नशा तस्करी के 5 मामले दर्ज हैं। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
No comments :