HEADLINES


More

जॉइंट ट्रेड यूनियन काउंसिल फरीदाबाद 3 अक्टूबर को उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना देगी

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 30 September 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 30 सितंबर जॉइंट ट्रेड यूनियन काउंसिल फरीदाबाद आगामी 3 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना देगी। यह निर्णय आज शनिवार को एचएमएस के कार्यालय में संपन्न हुई जॉइंट ट्रेड यूनियन काउंसिल की बैठक


में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कामरेड आरडी  यादव ने की, जबकि संचालन कन्वीनर वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने किया। बैठक में एटक के बैजू सिंह, इंटक के हुकम चंद बेनीवाल, एचएमएस के आरडी यादव, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के करतार सिंह जागलान, युद्ध वीर सिंह खत्री, आईसीटीयू के कामरेड जवाहरलाल ने भाग लिया। बैठक में आशा वर्कर यूनियन की 8 अगस्त से चल रही हड़ताल का समर्थन भी किया गया। आज  इस हड़ताल को 55 दिन हो गये है। सरकार मांगों को लागू नहीं कर रही है‌ ट्रेड यूनियन काउंसिल के नेताओं ने सरकार पर आशा वर्कर यूनियन की हड़ताल की अनदेखी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि काउंसिल के सभी घटकों के सदस्य आगामी तीन अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन करेंगे।ये प्रदर्शन 24 अगस्त को ताल कटोरा स्टेडियम दिल्ली, में संपन्न हुई देश के तमाम ट्रेड यूनियनों और संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर किया जायेगा। जैसा की किसान आंदोलन के दौरान 3 अक्टूबर 2021 को केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टैनी मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा ने लखीमपुर खीरी में  प्रदर्शन कर रहे किसानों पर अपनी थार गाड़ी चढ़ा दी। जिसकी  वजह से चार किसान और एक पत्रकार मौके की पर ही मौके पर ही मौत हो गई। लेकिन इतना बड़ा हादसा घटित होने के बाद भी केंद्र सरकार ने राज्य मंत्री अजय टैनी को मंत्री पद से बर्खास्त नहीं किया। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश की सरकार ने उनके पुत्र आशीष मिश्रा के खिलाफ  भी कोई कार्रवाई नहीं की। जब किसान मोर्चा इलाहाबाद हाईकोर्ट में गया‌ तब जाकर के गिरफ्तारी हुई। उसके बाद फिर जमानत दी गई। उन्होंने केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार पर पक्षपात पूर्ण ढंग  से  कार्रवाई करने का आरोप लगाया। नेताओं ने बताया कि पांच लोगों को मौत के घाट उतारने वाले आशीष मिश्रा को कड़ी सजा मिलनी चाहिए थी। लेकिन इस पर दोनों सरकारों का रुख बेहद टालमटोल का रहा है। इस प्रदर्शन में विभिन्न संगठनों के लोगों को भी भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

No comments :

Leave a Reply