//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद,21 सितंबर। सरकार व विभाग के मांगों के समाधान के प्रति घोर उपेक्षापूर्ण रवैए से नाराज़ हड़ताली आशा वर्कर 25 सितंबर को डीसी आफिस पर सामूहिक गिरफ्तारियां देंगी। आशा वर्कर यूनियन हरियाणा की जिला प्रधान हेमलता ने दावा
किया कि जेल भरो आंदोलन में हजारों आशा वर्कर गिरफ्तारियां देंगी। उन्होंने यह धोषणा बृहस्पतिवार को हड़ताली आशा वर्करों के धरने को संबोधित करते हुए किया। उन्होंने कहा कि आशा वर्कर को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, तब तक 26 हजार रुपए न्यूनतम मासिक वेतन देने, इंसेंटिव में 50 प्रतिशत कटौती को बहाल करने, ईपीएफ एवं ईएसआई की सुविधा प्रदान करने, रिटायरमेंट उम्र 65 साल करने व रिटायरमेंट पर सम्मानजनक पेंशन व ग्रेज्यूटी देने आदि मांगों को लेकर बीस हजार आशा वर्कर 8 अगस्त से हड़ताल पर हैं। लेकिन बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा देने वाली सरकार व विभाग के पास बातचीत तक करने का समय नहीं है। जिसको लेकर आशा वर्करों में भारी आक्रोश है। प्रदर्शन में सीटू के जिला प्रधान निरंतर पाराशर ने भाग लिया और आंदोलन व आशा वर्करों की मांगों का पुरजोर समर्थन किया।
आशा वर्कर्स यूनियन हरियाणा की उप प्रधान रेखा शर्मा व शाहीन प्रवीन ने धरने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बार-बार 7-8 प्रोत्साहन राशियों को ज्यादा वेतन बता रही है। लेकिन वह यह नहीं बता रही आशा वर्कर से 70-80 हजार रुपए लेने वाले पक्के कर्मचारी की तरह से काम ले रही है। न ही सरकार यह बताने का कष्ट करती है कि 2018 के बाद से हमने आशा वर्कर पर बेतहाशा काम बढ़ा दिए हैं। 2018 के बाद आशा के वेतन में हमने कोई बढ़ोतरी नहीं की है उलटे कटौतियां की हैं। ऑनलाइन कामों के लिए आशा वर्कर्स को एक नए पैसे का भी भुगतान नहीं हो रहा। उल्टे उनकी प्रोत्साहन राशियों में कटौती की गई है। राज्य की भाजपा सरकार आशा वर्कर्स के प्रति दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है। जिसको बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं पर जिस प्रकार से सरकार ने 27 और 28 अगस्त को दमन का जो तरीका अपनाया वह बेहद निंदनीय था। यह खुले तौर पर नागरिक व मानवाधिकारों का उल्लघंन है। इसे लेकर राज्य की वर्कर्स में भारी रोष व्याप्त है। इसलिए आक्रोशित हजारों आशा वर्कर 25 सितंबर को डीसी आफिस पर गिरफ्तारी देंगी।
No comments :