HEADLINES


More

जादू के माध्यम से योजनाओं का प्रचार करना एक सराहनीय कदम: सीमा त्रिखा

Posted by : pramod goyal on : Friday, 14 July 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 14 जुलाई। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सूचना जनसंपर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग के सौजन्य से आज वीरवर को सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन हॉल में नि:शुल्क विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर द्वारा जादुई शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दूसरे चरण का शुभारंभ बड़खल से विधायक सीमा त्रिखा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए गणमान्य लोग व स्कूली विद्यार्थी मौजूद रहे। विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर द्वारा विभिन्न प्रकार के जादुई शो प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।

विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोविड-19 के दौरान की आपदा के बाद सूचना जनसंपर्कभाषा तथा संस्कृति विभाग के द्वारा विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जादू के माध्यम द्वारा लोगों तक पहुंचाया और अपनी विभिन्न कलात्मक जादुई कृतियों द्वारा लोगों का मनोरंजन किया। उन्होंने बताया कि जादूगर सम्राट शंकर ने अपने जादू के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओजल बचाओ-जीवन बचाओपॉलीथिन हटाओ देश बचाओपेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ आदि विभिन्न सामाजिक संदेश दिए। उन्होंने बताया कि हमारे समाज में बेटियों का अहम योगदान है। कन्या भ्रूण हत्या करना अपराध है। बेटियों को बचाओ और बेटियों को पढ़ाओं। बेटियां हर क्षेत्र में आगे आ रही है। जादू के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया है कि जल को बचाओं। अगर जल समाप्त हो गया तो जीवन समाप्त हो जाएगा। इसके साथ साथ पर्यावरण संरक्षण एवं नशा से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया गया है।

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हरियाणा सरकार ने विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में निशुल्क जादुई शो के जरिये समाज में फैली हुई बुराइयों को दूर करने का संदेश देने को कहा। उन्होंने लोगों से इन जादूई शो को ज्यादा से ज्यादा संख्या में देखने का आह्वान किया।


No comments :

Leave a Reply