फरीदाबाद, 01 जुलाई। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत हाथों में होने से भारत की सीमाएं, खजाना और नागरिक सुरक्षित हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश को नई दिशा मिली है। भारत सरकार के ऊर्जा एवं भारी उद्योग विभाग के केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बड़कल स्तिथ सल्तनत गार्डन में आयोजित प्रबुद्ध नागरिक सम्मलेन में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि 2014 से पहले का देश, प्रदेश और जिला आपने देखा है और जो 9 सालों में देश प्रदेश और जिले में विकास हुआ है वह सब भी आपके सामने है। जो विकास कार्य 9 सालों में हुए हैं पिछले 70 सालों में देश, प्रदेश और जिले में नहीं हुए। पहले हम रोज पढ़ते थे कि भारत सरकार का कोई ना कोई मंत्री घोटाले में जेल कभी 2G, 3G, 4G, कोयला घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाला में जेल जाते थे पूरी दुनिया में भारत की क्या छवि थी यह हर कोई जानता है। आज इन 9 सालों में एक चाय बेचने वाले गरीब ने वो काम कर दिखाया है जो काम चांदी की थाली में, कटोरी में खाने वाला नहीं कर सका। जरूरी नहीं प्रधानमंत्री कोई खानदानी नेता हो या बड़े घर में से बनने वाला ही देश की प्रतिष्ठा को आगे बढ़ाएं। एक चाय बेचने वाला भी पूरी दुनिया में भारत के गौरव को बढ़ा सकता है यह प्रधानमंत्री मोदी ने कर दिखाया है जिसे यह सारा देश और दुनिया देख रही है। जब अमेरिका का राष्ट्रपति जो बाइडेन मोदी जी से उनके ऑटोग्राफ माँगा है। ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रपति कहता है मोदी बॉस और दुनिया के इतिहास में हमने यह पल आज तक नहीं देखा कि किसी दूसरे देश के प्रधानमंत्री ने किसी दूसरे देश के प्रधानमंत्री के पैरों को हाथ लगाया हो। इटली की प्रधानमंत्री कहती है मोदी से ज्यादा लोकप्रिय नेता कोई नहीं तो यह सब सुनकर हम देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है।
उन्होने कहाकि मोदी जी के लिए देश पहले है और विपक्षी दलों के लिए परिवार पहले। मोदी जी कहते है अगर सिर्फ राजनैतिक परिवारों के बच्चे ही आगे बढ़ेंगे तो देश आगे कही नहीं बढ़ेगा देश आगे तभी बढ़ेगा जब 140 करोड़ देशवासियों के बच्चे आगे बढ़ेंगे। अगर मोदी जी प्रधानमंत्री न होते तो ना धरा 370 हटती, ना अयोध्या में राम मंदिर निर्माण होता और ना की किसी तीर्थ स्थल का जीर्णोद्धार होता। 2014 से पहले देश में सिर्फ 74 एयरपोर्ट थे और अब इन 9 सालों में 74 और नए एयरपोर्ट बनाए गए हैं। 70 सालों में इस देश में 90,000 किलोमीटर हाईवे बने और इन 9 सालों में हमने 51,000 किलोमीटर हाईवे बनाए है। पहले 12 किलोमीटर हाईवे प्रतिदिन बनते थे और आज 37 किलोमीटर हाईवे प्रतिदिन बनता है। पहले देश में सिर्फ 400 मेडिकल कॉलेज से जिनकी संख्या 9 सालों में बढ़कर 700 हो गई है। पहले 700 यूनिवर्सिटी थी और इन नौ साले में यूनिवर्सिटी की संख्या 1100 हो गयी। पिछले 70 सालों में रेलवे का इलेक्ट्रिफिकेशन 20,000 किलोमीटर और आज इन नौ सालों में बढ़कर 40,000 किलोमीटर हो गया। 2014 से पहले हम 8 लाख करोड़ के मोबाइल इंपोर्ट करते थे और आज तीन लाख करोड़ के मोबाइल हम एक्सपोर्ट करते हैं बच्चों के खिलौने भी आज हम दुनिया भर में एक एक्सपोर्ट कर रहे हैं। आज 70 प्रतिशत सेना का सामान आत्मनिर्भर नीति के तहत देश में बन रहा है। अगले 3 सालो में देश में 400 वन्दे भारत ट्रेन चलानी है और इन नौ सालों में 34 लाख करोड़ रुपये इंफ्रास्टक्चर पर खर्च किये गए है और इस साल बजट में 10 लाख करोड़ रुपया देश के इंफ्रास्टक्चर के लिए पास हुआ है। भारत 2027 में दुनिया में सबसे बड़ी तीसरी आर्थिक ताकत का देश बनेगा। दुनिया के बड़े-बड़े अर्थशास्त्रियों का आकलन है कि 2027 में भारत जर्मनी और जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की 3 सबसे शक्तिशाली देशों में शामिल हो जाएगा।
No comments :