HEADLINES


More

भारी बारिश के बीच तैनात फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस कर रही है सेवा भाव से काम

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 8 July 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: पूरे भारत में लगातार बारिश के बाद अब दिल्ली एनसीआर में भी मानसूनी बारिश के कारण आमजनों को यातायात की चुनौतियों का सामना करना पड रहा है। पुलिस कमिश्नर श्री विकास कुमार अरोड़ा, डीसीपी ट्रेफिक अमित यशवर्धन के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। पिछले 24 घंटे में फरीदाबाद में बारिश हुई जिसकी वजह से रोड़ ब्लॉक हो गए परंतु यातायात पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए बारिश के बीच सड़क पर पानी में खड़े रहकर अपनी ड्यूटी का निर्वाहन किया और यातायात को व्यवस्थित करने में अपना हर संभव योगदान दिया


पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया क कि बारिश में एक ऑटो चालक का ऑटो बीच रोड ओल्ड अंडर पास में बंद हो गया था। जिसको मौके पर तैनात ZO-3 ASI-रतन सिंह  ने अपनी टीम के साथ ऑटो को पानी से बाहर निकलवाने का सराहनीय कार्य किया है। फरीदाबाद की यातायात पुलिस अपने शहरवासियों के लिए बारिश के बीच सड़कों पर मौजूद रहकर तो सुचारू रूप से चला ही रही है साथ ही बारिश में फंसे यात्रियों की हरसंभव सहायता भी कर रही है। यातायात पुलिस अपने सराहनीय कार्यों के लिए हमेशा चर्चा मे रहती है। बारिश के मौसम में ट्रैफिक पुलिसकर्मी बहुत ज्यादा एक्टिव रूप में कार्य करती है और वाहन चालकों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहती है। पिछले मानसून के मौसम में भी फरीदाबाद की यातायात पुलिस ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया था जिसमें उन्होंने पानी से लबालब भरी सड़कों के बीच खड़े रहकर यातायात को सुचारू रूप से चलाने का हर संभव प्रयास किया 

कई स्थानो पर बारिश के कारण उफनते नालों का गंदा पानी सड़क पर जमा हो जाता है। जिसके कारण वाहन चालकों को सड़क पर उपस्थित गड्ढे दिखाई नही देते हैं और वे अपना नियंत्रण खोकर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। इससे बचने के लिए लोगों को चाहिए कि वे बारिश के मौसम में यातायात पुलिस द्वारा निर्धारित मानक रुट पर चलें। पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि फरीदाबाद पुलिस के जवान इसी प्रकार आमजन की भलाई के लिए कार्य करते रहें और अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करके अपने आप को देश सेवा के लिए समर्पित करें।

No comments :

Leave a Reply