फरीदाबाद। नेताजी के होटल के सामने सिमेंटेड सड़क बन रही है, जबकि सैक्टर -2 की अन्य टूटी सड़के निर्माण की बाट जोह रही है। जी हां हम बात कर रहे है सेक्टर -2 इलाके की, जहां मार्किट में नेताजी के होटल के सामने बनी बनाई तारकोल की सड़क को तोड़कर सीमेंटेड सड़क बनाई जा रही है। लेकिन इसी सैक्टर की कुछ सड़के बुरी तरह टूटी हुई है , लेकिन इनकी फिक्र न तो जनप्रतिनिधियों को है और ना ही प्रशासन को।
अंधा बाटे रेवड़ियां, फिर - फिर अपनों को दे, यह कहावत यहां के नेताओं पर सटीक बैठ रही है, जो विकास का प्रचार तो बहुत करते है, लेकिन यह विकास केवल उनके आस पास तक ही सिमित होकर रह जाता है। इस तरह के कई उदाहरण है, जहां सबका साथ, सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा के नेताओं ने विकास कार्यों में भेदभाव बरता है। आज भी थोड़ी सी बरसात होते ही, पूरा फरीदाबाद जल मग्न हो जाता है, और नेता चुनावी बैठके करने में ही मशगूल रहते है।
No comments :