//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: विदेश भेजने के नाम पर आजकल कई फर्जी एजेंट्स मार्केट में घूम रहे हैं जो आमजन को विदेश भेजने का लालच देकर उन्हें झांसे में ले लेते हैं और उसके पश्चात उनके साथ ठगी करके फरार हो जाते हैं। इनसे निपटने के लिए पुलिस द्वारा सरकार से अधिकृत एजेंट्स के बारे में नागरिकों के बीच जागरूकता फैलाई जा रही है। हरियाणा पुलिस की तरफ से कबूतरबाजी से पीड़ितों की सहूलियत के लिए हेल्पलाइन नंबर 8053003400 जारी किया गया है। पीड़ित हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सहायता ले सकते हैं।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि विदेश भेजने के लिए फरीदाबाद में Vision recruitment consultant, NEWREST India overseas employment services तथा TTS transworld manpower solutions के नाम से तीन ही अधिकृत एजेंट्स हैं। Vision recruitment consultant फरीदाबाद के सेक्टर 41 में ओमेक्स ग्रीन वैली प्लाजा के UGF-4 में स्थित है वहीं NEWREST India overseas employment services फरीदाबाद के सेक्टर 12 में ओजोन सेंटर, प्लॉट नंबर 9 के अंडर ग्राउंड 3 तथा TTS transworld manpower solutions फरीदाबाद के सेक्टर 37 FBDOne की यूनिट नंबर 201A तथा 201B में स्थित है। आमजन से अनुरोध है कि वह उक्त पंजीकृत एजेंट्स के माध्यम से ही अपने विदेश जाने की एप्लीकेशन लगाएं तथा फर्जी एजेंट के झांसे में आने से बचें।
पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वह उनके एरिया में कबूतरबाजों की पहचान करें और उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई करें। विदेश भेजने के नाम पर लोगों से पैसे ठगने वाले एजेंट पंजीकृत नहीं होते हैं। इसलिए ऐसे एजेंटों से आमजन को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे नकली या अनाधिकृत एजेंट विभिन्न प्रचार माध्यमों में अपना विज्ञापन प्रकाशित व प्रसारित करवाते है। जिससे आमजन उनके झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई, अन्य संपत्ति या गहने आदि गंवा बैठते हैं। पुलिस प्रवक्ता ने आमजन विशेषकर युवाओं का आह्वान किया है कि वे शिक्षा, रोजगार व अन्य उद्देश्यों के लिए विदेश भेजने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी करने वाले अनाधिकृत ट्रेवल एजेंट व एजेंसियों से सावधान रहे। उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि वे सरकार की ओर से अधिकृत ट्रेवल एजेंट व एजेंसियों से ही विदेश जाने के लिए संपर्क करके अच्छी तरह से पूछताछ कर सही जानकारी ले।
No comments :