फरीदाबाद - आज रोटरी क्लब फरीदाबाद में पी पी स्टील सैक्टर 4 में रक्तदान शिविर चेयरमैन प्रेम पसरीजा जी की अध्यक्षता में लगाया गया। कार्यक्रम में फरीदाबाद के विद्यायक नरेन्द्र गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस मौके पर पंजाबी फैडरेशन फरीदाबाद के अध्यक्ष वासुदेव अरोड़ा व हरियाणा पंजाबी संस्कृति संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरीश चन्द्र आज़ाद भी अतिथि के रूप में उप
स्थित थे।
वासुदेव अरोड़ा ने कहा कि रक्त दान महादान है और हमारा किया रक्तदान कई इंसानो का जीवन बचाता है। उन्होंने कहा एक महान पुरूष ने कहा था कि रक्तदाता से बड़ा इस धरती पर कोई भी समाज सेवक नहीं होता। जिस इंसान ने रक्तदान किया है उसने दुनिया का सबसे बड़ा दान कर दिया है।
हरियाणा पंजाबी संस्कृति संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा रक्त केवल और केवल इंसान दान करके ही पैदा कर सकता है जिससे किसी जरूरत मंद बिमार व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है उन्होंने कहा कि रक्त ही एक एैसी चीज है जिसको बनाने का और कोई तरीका नहीं है जिसको बनाने की न कोई मशीन बनाई जा सकती है और रक्त को न ही धरती पर बोया जा सकता है इसके सिर्फ इंसान दान देकर ही इसकी आपूर्ति की जा सकती है। भारत में इतना ज्यादा रक्तदान होने के बाद भी इसकी कमी रहती है। इसलिये हर इंसान को जीवन में बार बार रक्तदान करना चाहिए।
इस मौके पर रोटरी क्लब के प्रधान विरेन्द्र मेहता, अश्वनी झाम और प्रमोद मित्तल, सचिव राजन गेरा, उदय मेहता, राजीव सूद, सूनील खंडूजा, प्रशांत पराशर, अमित आर्या व गीत नागपाल ने सहयोग दिया।
No comments :