HEADLINES


More

स्नैचिंग की वारदात को ना काम करने वाले किरयाना स्टोर संचालक को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 11 July 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 9 जुलाई को बल्लभगढ़ की सुभाष कलौनी में स्थित किरयाना स्टोर की दुकान पर मोटरसाइकिल पर सवार  मुंह पर स


फेद स्वापी लपेटकर आये 3  लड़कों ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने की कोशिश करने वालों ने दुकान के अन्दर दुकानदार अशोक और उसकी पत्नी के कनपटी पर हथियार लगाकर कैश मांगा और दराज में चैक किया जो कैश नहीं मिला तो चलते समय एक पडौसी दुकानदार समशुदीन ने एक लड़के को कोली भरकर पकड़ लिया तो दूसरे ने समसूदीन के दाहिने कंधा पर गोली मारी और मोटरसाईकल से हरिबिहार की तरफ भाग गये।समसुदीन ने सरकारी अस्पताल बल्लबगढ़ में मैडिकल कराया जिसको डाक्टर ने डिस्चार्ज किया और अशोक जैन SSB Hospital Faridabad में दाखिल हुए जो अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ है । अशोक की पत्नी की शिकायत पर थाना शहर बल्लभगढ़ में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है। वारदात को पीड़ित ने अपने साहस से ना काम किया है। अशोक और समशुदीन की बाहदुरी के लिए  डीसीपी बल्लभगढ़ श्री राजेश दुग्गल ने प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित किया है।

No comments :

Leave a Reply