HEADLINES


More

विकास कार्यों के लिए आवंटित फंड का सभी विभाग करें सदुपयोग : उपायुक्त विक्रम सिंह

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 5 July 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 05 जुलाई। उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि जिला फरीदाबाद में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार घोषित किए गए विकास कार्यों की गुणवत्ता पूरी तरह से नियमों के अनुरूप होनी चाहिए। जिन विकास योजनाओं और परियोजनाओं पर काम चल रहा हैउन्हें निर्धारित समय पर यथाशीघ्र पूरा करवाना सुनिश्चित करें।

उपायुक्त विक्रम सिंह आज बुधवार को सेक्टर-12 स्थित डीसी कार्यालय के बैठक कक्ष में आयोजित जिला विकास समन्वय निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर जिला फरीदाबाद में विभिन्न विकास योजनाओं और परियोजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यों के लिए आवंटित फंड का सदुपयोग करें।

उन्होंने ने समीक्षा बैठक में क्रमवार संबंधित विभागों के प्रशासनिक और तकनीकी अधिकारियों को निर्देश दिए। इनमें स्टॉर्म वाटरसीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटो तथा बेहतर सीवरेज व्यवस्थालाइटिंगसौंदर्यीकरणअमृत सरोवर और वाटर सप्लाई के काम को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश।

डीसी विक्रम सिंह ने जिला में चल रहे विकास योजनाओं की विस्तार से जानकारी ली और संबंधित विभागों के अधिकारियों को योजनाओं का त्वरित लाभ आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी और ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित विकास परियोजनाओं को लेकर हर समय अपडेट रहें। सरकार और प्रशासन का प्रयास है कि अंतिम छोर पर बैठे पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिले।

जिला विकास समन्वय निगरानी समिति की बैठक में एडीसी अपराजिता ने एक-एक करके विभागवार जिला फरीदाबाद में विकास योजनाओं और परियोजनाओं की जानकारी विभागवार दी। जिनकी समीक्षा भी बारीकी से जानकारी देकर करवाई गई।

बैठक में जिला परिषद चेयरमैन विजय सिंहवाईस चेयरमैन धर्म चौधरीएसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहलएसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंदसीटीएम अमित मानडीडीपीओ राकेश मोरसीएमओ डॉ विनय गुप्ताजिला खेल अधिकारी देवेंद्र गुलियाकार्यकारी अभियंता पंचायती राज गजेन्द्र सिंहसहित जिला के विकास कार्यों जुड़े विभागों के तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments :

Leave a Reply