HEADLINES


More

जिला में सभी पंचायती राज संस्थाओं के पंचों के हुए उपचुनाव के परिणाम घोषित

Posted by : pramod goyal on : Monday, 10 July 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 10 जुलाई। डीसी कम जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला परिषद के वार्ड 2 पर हुए उपचुनाव में समरीन ने जीत दर्ज कर जिला परिषद सदस्य बनीं। इसके अलावा झुग्गी छायंसा के वार्ड 6 से वीरा कौर तथा पन्हेडा खुर्द ग्राम पंचायत के वार्ड 10 से रजनी शर्मा वोटिंग के माध्यम से निर्वाचित होकर पंच सदस्य बने।

उन्होंने बताया कि जिला फरीदाबाद के पंचायत राज जनप्रतिनिधियों के उप चुनावों के लिए  तीनों ब्लॉकों में रिक्त पंचों सहित अन्य पदों पर हुए चुनावों के परिणाम घोषित किए गए हैं। उन्होंने  बताया कि सभी ब्लॉकों में 21 वार्डों में पंच निर्विरोध तथा 2 वार्डों में वोटिंग के माध्यम से पंच सदस्य निर्वाचित हुए हैं।



डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद ब्लॉक के अलीपुर शिकारगाह ग्राम पंचायत के वार्ड-7 से नेहाग्राम पंचायत ताजुपुर के वार्ड-2 से नेहा चौधरीकिरावली ग्राम पंचायत के वार्ड 1 से मो. इरशाद अंसारीपाखल ग्राम पंचायत के वार्ड 3 से अभिषेकधौज ग्राम पंचायत के वार्ड 10 से अबरूनआलमपुर ग्राम पंचायत के वार्ड 8 से रहीलाखोरी जमालपुर ग्राम पंचायत के वार्ड 10 से आरिफमांगर ग्राम पंचायत के वार्ड 3 से रिंकू तथा वार्ड 6 से विनोद पंच सदस्य के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसी प्रकार बल्लभगढ़ ब्लॉक की दयालपुर ग्राम पंचायत के वार्ड 7 से सोभाफतेहपुर बिलोच ग्राम पंचायत के वार्ड 15 से पूजा सैनीझुग्गी छायंसा के वार्ड 4 से सुनीता कौरवार्ड 8 से पूनम कौरमोहना ग्राम पंचायत के वार्ड 15 से पूनमनर्हवाली ग्राम पंचायत के वार्ड 2 से नानक चंद पंच सदस्य के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुए। उन्होंने आगे बताया कि तिगांव ब्लॉक की भुआपुर ग्राम पंचायत के वार्ड 11 से सर्जीनादहकोला ग्राम पंचायत के वार्ड 4 से संगीतावार्ड 9 से प्रवीणगुरासन ग्राम पंचायत के वार्ड 6 से सुमनकुराली ग्राम पंचायत के वार्ड 11 से आरती भाटी तथा महमूदपुर ग्राम पंचायत के वार्ड 3 से जितेंदर पंच सदस्य के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुए।

No comments :

Leave a Reply