HEADLINES


More

फरीदाबाद में सोमवार को एक दिन सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों की छुट्टी रहेगी: उपायुक्त विक्रम सिंह

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 9 July 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद9 जुलाई। जिला में लगातार हो रही बरसात व अगले कुछ दिन भारी बरसात की चेतावनी के चलते जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने जिला के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलोंकोचिंग सेंटर की सोमवार एक दिन की छुट्टी करने के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही जिला प्रशासननगर निगमएचएसवीपीस्मार्ट सिटी एफएमडीएसिंचाई विभागजन स्वास्थ्य विभाग सहित सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करते हुए आदेश दिए हैं कि वह अगले तीन दिन तक मुख्यालय न छोड़ें।                             

उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बरसात हो रही है। इससे जगह-जगह जलभराव जैसी समस्याएं पैदा हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरे मामले को देखते हुए अलर्ट मोड पर है। पूरे शहर को अलग-अलग जोन में बांटकर वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिन तक भारी बरसात की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने कुछ कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए सोमवार की सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलोंकोचिंग सेंटर की छुट्टी करने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा सभी विभागों के सरकारी अधिकारियों औऱ कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई है। सभी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को अपने-अपने स्टेशन मेंटेन करने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी प्राइवेट संस्थानों के कर्मचारियों अधिकारियों के लिए भी एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि अगर संभव हो तो(वर्क फ्रॉम होम) वह घर से ही कार्य करें। इसके साथ ही जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने जिला के आमजन से भी अपील करते हुए कहा है कि अगर ज्यादा जरूरी न हो तो घरों से बाहर ना निकले। उन्होंने कहा कि ज्यादा जलजमाव वाले क्षेत्रों में पैदल अथवा वाहनों से न जाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की सभी टीमें लगातार दिन-रात कार्य कर रही है।


No comments :

Leave a Reply