//# Adsense Code Here #//
हरियाणा में 4 जुलाई से एक बार फिर मौसम बदलेगा। इस दिन रात में बंगाल की खाड़ी की तरफ से मानसूनी हवाओं की सक्रियता से यह बदलाव आएगा। इसके बाद 5 से लेकर 7 जुलाई के दौरान राज्य भर के अधिकांश स्थानों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी।
इस दौरान 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने किसानों के साथ आम लोगों के लिए गाइडलाइन जारी की है। मौसम विभाग ने आज अंबाला और कालका के लिए आकाशीय बिजली के साथ ही अचानक तेज हवाएं चलने की आशंका जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार 3 व 4 जुलाई को मानसून की सक्रियता राज्य में कम रहेगी। इस दौरान राज्य के उत्तरी जिलों में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी के आसार हैं।
No comments :