HEADLINES


More

सेक्टर - 2 में किया गया है सड़कों का निर्माण पिक एंड चूज के आधार पर

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 9 July 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद।  बल्लभगढ़ विधानसभा के अ


न्तर्गत सेक्टर - 2 में सड़कों का निर्माण पिक एंड चूज के आधार पर किया गया है। सबसे खस्ता हालात वाली सड़कें अभी तक निर्माण की बाट जोह रही है, जबकि ठीक ठाक सड़कों को आनन फानन में बना दिया गया है। इनकी भी गुणवत्ता अच्छी नहीं है। सामुदायिक भवन के पीछे वाली सड़क और 2178 से लेकर 2190 प्लाट वाली सड़क सबसे बुरी हालत में है।  लेकिन इनका निर्माण नहीं किया गया है।  सेक्टर -2 सबसे पहले स्थानीय विधायक और मंत्री मूलचंद शर्मा के होटल मिलन के पीछे वाली सड़क बनाई गई।  इसके बाद लोगो को यह नहीं लगे कि एक ही सड़क का निर्माण क्यों किया गया है, दिखाने के लिए कुछ और सड़के भी बनाई गई।  लेकिन सबका साथ सबका विकास करने वाली भजपा के नेताओं ने कुछ सड़को को अधर में छोड़ दिया। 

एक तरफ चुनाव नजदीक होने के कारण भाजपा के मंत्री से लेकर सभी नेता जहां लगातार बैठके कर रहे है , वही जनता के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियां बताने में लगे है, वही कुछ नेता निर्माण कार्यो में भेदभाव करके सरकार व पार्टी के खिलाफ लोगो  की राय बनाने में भी पीछे नहीं है। 

No comments :

Leave a Reply