//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 9 जुलाई। आरडब्ल्यूए सेक्टर-19 फरीदाबाद के प्रधान के चयन हेतु रविवार को सेक्टर-19 के सामुदायिक भवन में चुनाव करवाए गए। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए के सभी 29 सदस्यों ने मतदान में भाग लिया। मतदान में सुनील कुमार के पक्ष में 18 सदस्यों ने वोट दिया जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी यश बब्बर को 11 वोट मिले। इस तरह सुनील कुमार 7 वोटों के अंतर से विजयी घोषित किए गए। नवनिर्वाचित प्रधान का सभी सदस्यों ने फूलमालाओं व शॉल ओढ़ाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर जे.एम शर्मा, भगवान दास गेरा, प्रेमचंद गुप्ता, सतवीर पवार, सतपाल चौधरी, टीटू मटके वाला, सरजू आहुजा, रवि टुटेजा, रामचंद्र मक्कड़, के.डी शर्मा व पवन अरोड़ा सहित सैकड़ों लोगों ने नवनिर्वाचित प्रधान सुनील कुमार को मुबारकबाद दी।
प्रधान चुने जाने पर सुनील कुमार ने आरडब्ल्यूए के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए अपनी कार्यकारिणी में प्रवीण अम्बावता को उपप्रधान, अजय नरवत को महासचिव, राजिन्द्र कुमार मिगलानी को वित्त सचिव, अशोक रखेजा को सचिव तथा वीरेन्द्र सिंह यादव व रमेश कुमार को संयुक्त सचिव का दायित्व सौंपा। कार्यकारिणी सदस्यों ने भी प्रधान को उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने का पूर्ण आश्वासन दिया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित प्रधान सुनील कुमार ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि वे आरडब्ल्यूए सेक्टर-19 के प्रधान के रूप में अपनी पूरी सक्रियता से कार्य करते हुए सेक्टर की समस्याओं का समाधान कराने का हरसंभव प्रयास करेंगे, चाहे इसके लिए संबंधित सांसद कृष्णपाल गुर्जर, विधायक नरेंद्र गुप्ता एवं जिला प्रशासन से मिलना हो या किसी भी सेक्टर वासी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर समस्या का समाधान करवाना पड़े, वे इससे कभी पीछे नहीं हटेंगे और सदस्यों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने देंगे।
इस अवसर पर सेक्टर वासियों ने प्रधान सुनील कुमार को सेक्टर की समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर नवनिर्वाचित प्रधान ने कहा कि पूरा सेक्टर-19 के सभी 1426 कोठियों के निवासी मेरा परिवार है, यहां के लोगों की सुविधाओं एवं समस्याओं का ख्याल रखना मेरा कर्तव्य है। सेक्टर वासियों को जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी, मैं हमेशा उनकी सेवा में तैयार मिलूंगा।
इस अवसर पर समाजसेवी टोनी पहलवान भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने भी पूर्ण आश्वासन दिया कि नवनिर्वाचित प्रधान सुनील कुमार व उनकी कार्यकारिणी को उनकी जहां भी आवश्यकता होगी, वे चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेंगे तथा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सेक्टर की जरूरतों व समस्याओं का निराकरण कराने में पूर्ण मदद करेंगे।
No comments :