फरीदाबाद के गांव जवां इलाके में मंगल
वार को खेत में बने ट्यूबवेल के पास लगे नीम के पेड़ से एक युवक और युवती का शव लटका हुआ मिला। एक साथ दो मौतों से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर आकर दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है
युवक की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। मृतक युवती की पहचान मुस्कान (24) और मृतक युवक की पहचान तरुण (24) के रूप में हुई है। मृतका युवती दो बच्चों की मां थी। दोनों मृतक रिश्ते में देवर भाभी हैं और उन्होंने लोकलाज के डर से सुसाइड किया है।
मुस्कान के पिता विशंभर ने पुलिस में दी शिकायत के अनुसार वह उत्तर प्रदेश के गांव बरसाना के रहने वाले हैं। उनकी बेटी मुस्कान की शादी योगेश गांव अहरवा जिला फरीदाबाद के साथ 2018 में हुई थी। शादी के बाद दो बेटे हैं। आज उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है। वे मौके पर पहुंचे तो पाया कि उसके साथ आत्महत्या करने वाले युवक का नाम तरुण है, जो उनकी बेटी की सास लीलावती का भतीजा है।
वहीं मुस्कान के पिता की माने तो तरुण की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। उसमें लिखा है कि मुस्कान की सास लीलावती व ननद कविता ने तरुण व मुस्कान को 1 महीने से बदनाम कर रखा है। जबकि दोनों रिश्ते में देवर-भाभी हैं। इसी को लेकर दोनों ने आत्महत्या की है। विशंभर ने लीलावती और कविता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस की छानबीन जारी है।
No comments :