हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महिलाओं को बड़ी राहत दी है। सीएम ने घोषणा की है कि भविष्य में राज्य में जितने भी राशन डिपो अलॉट होंगे उनमें एक तिहाई महिलाओं को आवंटित किए जाएंगे। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह (SHG) के उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री के लिए पोर्टल बनाया जाएगा। उत्पादों को गुणवत्ता सर्टिफिकेट के
साथ ही ब्रांडिंग की जाएगी।
सीएम ने बताया कि हरियाणा में 2014 में केवल 812 स्वयं सहायता समूह थे, पिछले साढ़े 8 सालों इनकी संख्या बढ़कर हुई 57 हजार से ज्यादा हो गई है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कई बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि भविष्य में राज्य में जितने भी राशन डिपो अलॉट होंगे, उनमें स्वयं सहायता समूह राशन डिपो के लिए आवेदन करता है तो उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा, पंचायत की जमीन या तालाब का मछली पालन के ठेके के लिए भी सेल्फ हेल्प ग्रुप आवेदन करता है तो उन्हें नीलामी की राशि में 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
No comments :