HEADLINES


More

विश्व रक्तदाता दिवस - जेआरसी सदस्यों ने रक्तदान के लिए प्रेरित किया

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 14 June 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में विश्व रक्तदाता दिवस पर विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस, स्काउट्स, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा के निर्देशानुसार स्लोगन ले


खन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि चौदह जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। यह दिवस वैज्ञानिक कार्ल लेण्डस्टाइनर द्वारा ब्लड ग्रुप सिस्टम से विश्व को अवगत होने की स्मृति में मनाया जाता है। ब्लड ग्रुप्स का पता लगाने के लिए कार्ल लेण्डस्टाइनर को नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि विश्व रक्तदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वेच्छा से रक्तदान के लिए जागरुक करना है। स्वेच्छा से रक्तदान करने से ब्लड बैंकों में पर्याप्त मात्रा में रक्त उपलब्ध रहता है जिससे आवश्यकता पड़ने पर और किसी भी आपात स्थिति में रोगी को सरलता से रक्त मिल जाता है। रक्त का कोई विकल्प नहीं है। रक्तदान करने से रक्त की अल्पता, शल्य चिकित्सा वाले रोगियों एवम आपात स्थिति वाले रोगियों को नया जीवन दिया जा सकता है। अभी भी बहुत से व्यक्ति रक्त न मिल पाने के कारण जीवन संकट से जूझते हैं। इस दिन को मनाने से लोगों को स्मरण कराया जाता है कि रक्तदान करना कितना आवश्यक है। विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदानियों को सम्मानित कर उनका आभार भी व्यक्त किया जाता है। रेडक्रॉस काउन्सलर और नेशनल सर्व मास्टर ट्रेनर प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि जीवन को जीवन का दान है रक्तदान। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर मानवता की सेवा कर सकता है। मनचन्दा ने कहा कि भारत में कुल रक्तदान का केवल 59 प्रतिशत रक्तदान ही स्वेच्छिक होता है। हम सब को सामूहिक प्रयासों से जागरूकता अभियान में तेजी लाकर रक्तदान की परम्परा को और बढ़ाने की आवश्यकता है अन्यथा रक्त की आपूर्ति अनियमित हो सकती है। प्राचार्य मनचंदा, अध्यापक अजय गर्ग, सोनिया खत्री और धर्मपाल शास्त्री ने प्रतियोगिता में प्रतिभागिता के लिए सभी जे आर सी सदस्यों का बहुत बहुत धन्यवाद अर्पित किया। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने मोनिका, मनीषा, विकास, विक्की सहित सभी जे आर सी और ब्रिगेड सदस्यों का रक्तदान के लिए स्लोगन और पोस्टर द्वारा जागरूक करने के लिए प्रशंसा करते हुए हार्दिक आभार व्यक्त किया।

No comments :

Leave a Reply