HEADLINES


More

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शहरी वंचित बच्चे एवं बाल गृह फरीदाबाद के बच्चों ने भाग लिया

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 21 June 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 21 जून । हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद शाखा फरीदाबाद द्वारा "अंतरराष्ट्रीय योग दिवस" 2023 का माननीय उपायुक्त एवं अध्यक्ष विक्रम सिंह भा प्र से के नेतृत्व में आयोजन किया गया। योगा दिवस के बारे में जिला बाल अधिकारी एस एल खत्री ने बतायायोगा करने से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। और सभी को योगा करना चाहिए। आज के कार्यक्रम में लगभग 95 बच्चों एवं स्टाफ के साथ शिक्षा विभाग द्वारा समग्र योजना के अंतर्गत रह रहे शहरी वंचित बच्चे एवं बाल गृह फरीदाबाद के बच्चों ने भाग लिया।

आज के कार्यक्रम में अनिल दहिया कार्यक्रम अधिकारी एवं धर्मपाल डी पी ने मंच से योगासन करवाएं और मंच का संचालन उदय चंद लेखाकार ने किया। टुगेदर वी विल संस्था के चेयरमैन मुनीश गांधी जी ने सभी के लिए रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की। आज के कार्यक्रम में बाल भवन स्टाफ में मीनू शर्मामांगें रामसुमित शर्मासुनीता देवीराम शरणसुमनभगवान सिंहसतीशराजेश सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।


No comments :

Leave a Reply