HEADLINES


More

गाँवों में आयोजित किये जा रहे ग्राम स्तरीय जागरूकता कैंप : उपायुक्त विक्रम सिंह

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 15 June 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 15 जून। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि उद्यान विभाग फरीदाबाद द्वारा गांव- समयपुरसाहुपुरासेहतपुर व ओली मे ग्राम स्तरीय जागरूकता कैम्प आयोजित किये गये। इस जागरूकता कैम्प में गाँवों के सरपंच/पंचायत प्रतिनिधियों सहित लगभग 70 किसानों ने भाग लिया। इन जागरूकता कैम्पस में मेरी फसल मेरा ब्यौरा’, ‘मेरा पानी मेरी विरासत’, ‘मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना’, ‘भावान्तर भरपाई योजना’ व विभागीय योजनाओं के पंजीकरण करने हेतू व प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने व जल शक्ति अभिायान के बारे मे किसानों को विस्तार से जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि उक्त कैंपस में बागवानी अधिकारियों द्वारा किसानों को विस्तार पूर्वक विभागीय योजनाओं से रूबरू करवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त बागवानी विभाग द्वारा किसानों को योजनाओं के पम्पलेट्स भी वितरित किए गए ताकि किसान ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ ले सके। उन्होंने बताया कि भविष्य में जिला फरीदाबाद के सभी गांवों मे अगस्त माह जागरूकता कैम्प आयोजित किए जाएगें।

मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना

बागवानी फसलों में प्रतिकूल मौसम व प्राकृतिक आपदाओं के कारण से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना की शुरुआत की गई है।

इस योजना के तहत किसानों को प्रति एकड प्रीमीयम राशि 2.5 प्रतिशत सब्जियों मसालों के लिए 750 रूपये प्रति एकड़ व फलों के लिए 1000 रूपये प्रति एकड़ देना होगा। सब्जियों एवं मसालों के लिए न्यूनतम मुआवजा राशि प्रति एकड़ 15,000 रूपये व अधिकतम 30,000/- रूपये तथा फलों के लिए न्यूनतम मुआवजा राशि 20,000 रूपये व अधिकतम 40,000/- रूपये होगी।

योजना में शामिल प्रतिकूल मौसम व प्राकृतिक आपदाएं - ओलावृष्टितापमानपाला जल कारक (बाढ़बादल फटनानहर/ड्रेन का टूटनाजलभराव) आंधी तूफान व आग।

योजना में शामिल 21 फसलें - सब्जियां सब्जियां (14)- टमाटरप्याजआलूफूलगोभी,मटरगाजरभिंडीघीयाकरेलाबैंगनहरी मिर्चशिमला मिर्चपत्ता गोभी,मूली फल (5)- आमकिन्नूबेरअम्रूदलीची मसाले (2)- हल्दीलह्सुन।


No comments :

Leave a Reply