HEADLINES


More

नुक्कड़ सभा व खेल प्रतियोगिता के माध्यम से आमजन को नशे के प्रति किया जागरूक

Posted by : pramod goyal on : Friday 23 June 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत पुलिस आयुक्त श्री विकास कुमार अरोड़ा व डीसीपी एनआईटी श्री नरेन्द्र कादयान के दिशा निर्देश के तहत थाना प्रबंधक सेक्टर-58 तथा उनकी की टीम के द्वारा सेक्टर-56 में नुक्कड़ सभा व क्रिकेट मैच के माध्य


म से आमजन को नशे के प्रति जागरूक किया है। 

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा चलाए गए हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत थाना सेक्टर-58 की टीम आज आमजन को जागरूक करने के लिए दो टीमों के बीच मे क्रिकेट का मैच का आयोजन कराया गया और इस मुहिम के दौरान नोजवान युवाओ को समाज मे नशा से होने वाले दुषप्रभाव, नशा से होने वाली हानि के बारे जागरुक किया गया युवाओं को साइबर अपराध, डायल-112 की उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने युवाओं को नशे के चंगुल से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। पुलिस टीम द्वारा नुक्कड़ सभा के माध्यम से भी आमजन को नशे के दुष्प्रभाव तथा उससे बचाव के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही जागरूकता अभियान का समापन किया गया। शहर में नशा तस्करी और अन्य कोई अपराधिक कार्य होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दे। सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाएगी। जिसपर सभी युवाओं ने पुलिस टीम द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान के लिए उनका तहे दिल से धन्यवाद किया।

No comments :

Leave a Reply