HEADLINES


More

पुलिसकर्मियों पर हमला करने के मामले में छान्यसा पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 6 June 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए छान्यसा थाना प्रभारी व उनकी टीम ने पुलिसकर्मियों पर हमला करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सुभाष व रवि मोहम्मद का नाम शामिल है जो छान्यसा एरिया में मलिक भट्टे पर मजदूरी का काम करते हैं। रात करीब 9:00 बजे के आसपास पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की भट्टे पर मजदूरों के बीच आपस में झगड़ा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस की इआरवी 170 मौके पर पहुंची जिसमें एएसआई लालचंद, सिपाही अश्वनी व एसपीओ समय सिंह उपस्थित थे। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचते ही दोनों पक्षों को शांत करवाने की कोशिश की परंतु दोनों पक्ष एक दूसरे पर ईट पत्थर फेंकने लगे। पुलिस द्वारा मामले को शांत करवाने  का प्रयास किया गया परन्तु आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया जिसने तीनों पुलिसकर्मियों को चोट पहुंची है। तीनों पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए बीके अस्पताल ले जाया गया और उनको प्राथमिक उपचार दिया गया जिसके पश्चात पुलिसकर्मियों की शिकायत पर थाने में आरोपियों के खिलाफ सरकारी कर्मचारी पर हमला करने व धमकी देने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस ने आगे कार्रवाई करते हुए आरोपी सुभाष व रवि मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों का किसी बात को लेकर भट्टे पर झगड़ा हो गया था जिसमें पुलिस द्वारा बीच-बचाव करने पर उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया था। इस मामले में अभी चार पांच अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी बकाया है जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।


No comments :

Leave a Reply