//# Adsense Code Here #//
बल्लभगढ़ - प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा एक्शन मोड में मोहना रोड पर बनाए जाने वाले एलिवेटेड पुल को लेकर अधिकारियों के साथ पुल की जगह का ले रहे हैं जायजा और जानकारी,
प्रशासन ने तैयारियां की तेज , जल्द ही ह
रियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल रखेंगे एलिवेटेड पुल की आधारशिला।
रियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल रखेंगे एलिवेटेड पुल की आधारशिला।
जिला प्रशासन की तरफ से बल्लभगढ़ एसडीएम त्रिलोकचंद ,तहसीलदार भूमिका लांबा, पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप सिंधु और नगर निगम जॉन बल्लभगढ़ कार्यकारी अभियंता ओपी कर्दम सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मोहना रोड पर बनाए जाने वाले एलिवेटिड पुल को लेकर ले रहे हैं जमीन का जायजा।
परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कल्पना चावला पार्क पहुंचकर पार्क घूमने आए लोगों से भी पूछा हाल चाल और ली पार्क की साफ सफाई व्यवस्था की जानकारी
पार्क में साफ सफाई करने के लिए दिए निगम अधिकारियों को दिशा निर्देश कहा पार्क में गंदगी मिली तो होगी संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई
No comments :