HEADLINES


More

एल टी सी भुगतान की मांग को लेकर ट्रेजरी ऑफिस के सामने जोरदार प्रदर्शन किया

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 20 June 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 20 जून - हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन ब्रांच बी एंड आर फरीदाबाद, ने एल टी सी के भुगतान की मांग को लेकर आज मंगलवार को ट्रेजरी ऑफिस के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। जैसे ही कर्मचारीयों ने नारे लगाए, तभी  ट्रेजरी ऑफिसर  ने यूनियन  शिष्टमं


डल को बातचीत करने के लिए बुलाया । खजाना अधिकारी ने बताया कि उनके कार्यालय में एलटीसी के बिल लंबित नहीं है। यह वित्त विभाग की साईट पर है। क्योंकि अब सारा काम ऑनलाइन हो रहा है।   जब वित विभाग हमारे कार्यालय को भुगतान करने के लिए कहेगा। हम तुरंत बिलों को पास करके भुगतान करने का आदेश दे देंगे। इसके बाद  शिष्टमंडल ने खजाना अधिकारी से कर्मचारियों के बीच में आकर उनको समझाने के लिए कहा। तब उन्होंने कर्मचारियों को बताया कि शीघ्र ही एलटीसी के बिलों को मंजूरी प्रदान करने के लिए यह कार्यालय सिफारिश करेगा। ताकि एलटीसी मिल सके। ‌इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने वित्त मंत्री और अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त विभाग के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व ब्रांच के प्रधान कपी कर रहे थे। जबकि संचालन जय सिंह ने किया। इस अवसर पर यूनियन के पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह डंगवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। वित विभाग के अधिकारियों की टालमटोल की नीति के कारण नाराज हुए बैठे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि भवन एवं मार्ग शाखा के फरीदाबाद, डिवीजन में 164 कर्मचारी और अधिकारी हैं।जो एलटीसी लेने के पात्र बनते हैं। लेकिन अभी तक केवल 30 कर्मचारियों को ही एलटीसी का भुगतान हुआ है। जबकि 134 कर्मचारी अभी भी शेष रह गए हैं। इन कर्मचारियों की ब्लॉक वर्ष 2000और 2023 की एलटीसी देय बनती है। जबकि आधा साल बीत चुका है। लेकिन अभी तक वित्त विभाग से इन कर्मचारियों की एलटीसी के भुगतान हेतु बजट आवंटित नहीं किया  है। जबकि डिवीजन कार्यालय ने बिल तैयार कर लिए हैं। अब केवल मंजूरी के लिए वित्त विभाग की साईट पर पड़े हुए हैं। वित विभाग की ओर से क्लीयरेंस नहीं मिलने की वजह से फील्ड में काम करने वाले बेलदारों,मैसन मिस्त्रीयों, के अलावा कार्यालय के तमाम कर्मचारियों के एलटीसी के बिल भी

लंबित पड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि एलटीसी का बजट अगर इस साल नहीं आया तो अगले वित्त वर्ष में कर्मचारियों को इस ब्लॉक की एलटीसी नहीं मिलेगी। इसलिए हरियाणा सरकार को सभी लाभार्थियों को एलटीसी का भुगतान समय पर कर देना चाहिए। ताकि भविष्य में फील्ड के कर्मचारियों को कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़े। लेकिन सरकार की तरफ से इस तरह की व्यवस्था नहीं बनाई जाती है। जिसकी वजह से कर्मचारियों को परेशानी होती है। आज के प्रदर्शन को मनीष, जयसिंह, रमेश, सुरेश, बलवीर आदि ने भी संबोधित किया।

No comments :

Leave a Reply