HEADLINES


More

विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले कबूतरबाजों पर पुलिस द्वारा की जाएगी सख्त कानूनी कार्रवाई

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 13 June 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: हरियाणा पुलिस की तरफ से कबूतरबाजी से पीड़ितों की सहूलियत के लिए हेल्पलाइन नंबर 8053003400 जारी किया गया है। पीड़ित हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सहायता ले सकते हैं।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त वि

कास कुमार अरोड़ा ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वह उनके एरिया में कबूतरबाजों की पहचान करें और उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई करें। विदेश भेजने के नाम पर लोगों से पैसे ठगने वाले एजेंट पंजीकृत नहीं होते हैं। इसलिए ऐसे एजेंटों से आमजन को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे नकली या अनाधिकृत एजेंट विभिन्न प्रचार माध्यमों में अपना विज्ञापन प्रकाशित व प्रसारित करवाते है। जिससे आमजन उनके झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई, अन्य संपत्ति या गहने आदि गंवा बैठते हैं। पुलिस प्रवक्ता ने आमजन विशेषकर युवाओं का आह्वान किया है कि वे शिक्षा, रोजगार व अन्य उद्देश्यों के लिए विदेश भेजने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी करने वाले अनाधिकृत ट्रेवल एजेंट व एजेंसियों से सावधान रहे। उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि वे सरकार की ओर से अधिकृत ट्रेवल एजेंट व एजेंसियों से ही विदेश जाने के लिए संपर्क करे और अच्छी तरह से पूछताछ कर लें।

No comments :

Leave a Reply