//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पिछले वर्ष ग्राम पंचायत के चुनावों में कुछ सीटो पर चुनाव जिते सदस्य (डिसक्वालीफाई हो गए) होने पर पंच व पार्षद की सीट खाली रह गई थी। जिसके लिए फिर से चुनाव करवाने निर्धारित किए गए हैं जिसमें आने वाले पंच और पार्षद चुनाव को शांतिपूर्ण करने के लिए फरीदाबाद पुलिस लगातार लोगो को जागरुक कर रही है। इसी क्रम में आज पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत धोज़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्यवान व उनकी टीम ने आरएएफ बटालियन के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को चुनाव को शांचिपूर्ण करने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर उनके साथ D-194, RAF बटालियन के सहायक कमाण्डेन्ट सरस्वती नन्दन, निरीक्षक अनिल पूनिया, महिला निरीक्षक रुकमणी देवी सहित पुलिस फोर्स मौजूद रही।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि धोज पुलिस ने चुनाव के मद्देनजर आज थाना एरिया में पड़ने वाले गांव में फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने का संदेश दिया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्यवान के साथ आरएएफ बटालियन के सहायक कमांडर व उनकी टीम भी मौजूद रहे। यह फ्लैग मार्च गाँव सिरोही, खोरी जमालपुर, धौज, पाखल, फतेहपुर तगा, आलमपुर में निकाला गया जिसमे पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों को जागरूक करते हुए कहा कि इस चुनाव में आप अपने मत का उपयोग करके प्रतिनिधियों को चुनते हैं जो आपके गांव और समाज के लिए काम करके उसे आगे लेकर जाता है। यह चुनाव पूरे गांव की समृद्धि के लिए आयोजित किए जाते हैं जिससे पूरे गांव का भला होता है और गांव में विकास कार्य भी पूर्ण किए जाते हैं। यह चुनाव भाईचारे का चुनाव होता है लेकिन कुछ असामाजिक तत्व इस दौरान अशांति फैलाने की कोशिश करते हैं। गांव के मौजिज व्यक्तियों को समझाया गया कि जिन व्यक्तियों की समाज में अच्छा प्रभाव है वह शांति स्थापित करने के लिए अपना प्रयास करना सुनिश्चित करें क्योंकि उनका समाज में एक रुतबा होता है और हर व्यक्ति उनकी बात मानता है इसलिए वह समाज को एक अच्छी दिशा में लेकर जाएं। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों ने शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों को चेतावनी भी दी कि यदि कोई चुनाव के दौरान उपद्रव करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसलिए सभी से अनुरोध है कि चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखें और पुलिस के कार्य में सहयोग करें।
No comments :