HEADLINES


More

प्रसिद्ध लेखक, निर्माता, गीतकार गुंजन कुटियाला ने किया मीडिया विभाग दौरा

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 1 June 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 1 जून  जे.सी. विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार और मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग में एक प्रसिद्ध लेखक, निर्माता, गीतकार व लाइफ कोच गुंजन कुटियाला ने दौरा किया। गुंजन के


आगमन पर विभाग के अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह ने उन्हें पौधा भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान गुंजन कुटियाला ने पत्रकारिता और जनसंचार के विद्यार्थियों के साथ बातचीत की और अपने जीवन की प्रेरक यात्रा को साझा किया।

गुंजन के साथ बातचीत विभिन्न विषयों जैसे कैरियर के अवसर, फिल्म निर्माण और प्रेरणा पर केंद्रित थी। छात्रों को अपने अध्ययन के क्षेत्र से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर सवाल पूछने और अपनी शंकाओं को दूर करने का अवसर मिला। पूछे गए कुछ प्रश्न जज किए जाने के डर पर काबू पाने, एक अच्छी टीम बनाने और सही निर्णय लेने के बारे में थे।
इस दौरान मीडिया विभाग की छात्रा अस्था ने महर्षि नारद मल्टीमीडिया स्टूडिया में गुंजन कुटियाला का साक्षात्कार भी किया, जिसमें उन्होंने हाल ही रिलीज हुई फिल्म एनआरआई वाईव्स के बारे में जानकारी दी। इसके साथ - साथ गुंजन ने अपने जीवन से जुडी कुछ रोचक बातों पर भी प्रकाश डाला।
गुंजन कुठियाला का दौरा छात्रों के लिए एक समृद्ध अनुभव था क्योंकि उन्होंने मीडिया और मनोरंजन की दुनिया में बहुमूल्य अंतर्दृष्टि प्राप्त की। 
गुंजन कुठियाला के विभागीय दौरे के दौरान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. तरुणा नरूला, डॉ. सोनिया हुड्डा, डॉ. राहुल आर्य, सीनियर इंस्ट्रक्टर दुष्यंत त्यागी और प्रोडक्शन असिस्टेंट पंकज सैनी उपस्थित रहे।

No comments :

Leave a Reply