HEADLINES


More

अर्जुन अवॉर्डी बॉक्सर जय भगवान पर पीएचडी कर रहे शोधार्थी ने द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब का दौरा किया

Posted by : pramod goyal on : Sunday 18 June 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 


द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब में 18 जुन को श्री गौरीशंकर रिसर्च स्कॉलर शारीरिक शिक्षा विभाग, गुरु काशी विश्वविद्यालय तलवंडी साबो (पंजाब) ने अपने शोध के सन्धर्भ में डाटा प्राप्त करने हेतु पधारे I श्री गौरीशंकर रिसर्च स्कॉलर शारीरिक शिक्षा विभाग, गुरु काशी विश्वविद्यालय तलवंडी साबो (पंजाब) अपना शोध जयभगवान डी.एस.पी हरियाणा पुलिस व् इंटरनेशनल अर्जुन अवार्डी बॉक्सर के जीवन वृतांत व् खेल उपलब्धियों पर प्रोफेसर डॉ रवि गहलावत के निर्देशन में कर रहे है I इसी कड़ी में वे आज द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब फरीदाबाद में डाटा कलेक्शन हेतु पहुंचे I

इस अवसर उन्होंने इस क्लब के अंतर्राष्ट्रीय व् राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों से रूबरू हुए तथा उनसे जयभगवान DSP हरियाणा पुलिस व् इंटरनेशनल अर्जुन अवार्डी बॉक्सर के व्यवहार, खेलों में उनके योगदान बारे विस्तार से जानकारी जुटाई I खिलाडियों से यह भी पूछा की उनके खेल स्तर को ऊँचा उठाने , खेलों में मार्गदर्शन करने , जरुरतमंद खिलाडियों की आर्थिक सहायता करने में जयभगवान जी किस प्रकार उनकी मदद करते है I 
इस अवसर पर द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब फरीदाबाद के कोच इंटरनेशनल बॉक्सर डॉ राजीव गोदारा ने भी बताया की जयभगवान जी पुलिस सेवा में होते हुए भी खिलाडियों के मार्गदर्शन व् सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहते है I उनका व्यवहार व् कुशल मार्गदर्शन इस अकादमी की खिलाडियों के लिए बहुत ही प्रेरणादायक व् सफल रहा है I

No comments :

Leave a Reply