HEADLINES


More

फैमैक्स अभ्यास के अंतर्गत आरएएफ टीम ने पल्ला पुलिस के साथ मिलकर निकाला फ्लैग मार्च

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 27 June 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत आरएएफ द्वारा फैमेक्स अभ्यास के दौरान पुलिस थाना पल्ला व नवीन नगर पुलिस चौकी की टीम व आरएएफ बटालियन टीम के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला। इस अवसर पर उनके साथ D-194, RAF बटालियन के सहायक कमाण्डेन्ट सरस्वती नन्दन, निरीक्षक अनिल पूनिया, महिला निरी


क्षक रुकमणी देवी सहित पुलिस फोर्स मौजूद रही।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की यूनिट 194 फरीदाबाद में फैमेक्स एक्सरसाइज कंडक्ट कर रही है जिसके तहत वह विभिन्न एरिया में जाकर वहां पर रहने वाले लोगों से जानकारी एकत्रित करके यह पता लगाती है कि कौन से एरिया में किस प्रकार का क्राइम है और इसे कंट्रोल करने के लिए किस-किस प्रकार की तकनीक का उपयोग किया जा सकता है। इसका उद्देश्य किसी क्षेत्र विशेष में घटित होने वाले अपराधों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी एकत्रित करके उसपर अंकुश लगाना है ताकि समाज में शांति व्यवस्था सुदृढ़ की जा सके। इसी के तहत आरएएफ यूनिट ने थाना की टीम के साथ मिलकर पल्ला एरिया के गाँव तिलपत, इस्माइलपुर, सेहतपुर व सूरदास कॉलोनी में फोर्स के साथ पैदल फ्लैग निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान आमजन को समाज में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस की सहायता करने के लिए प्रोत्साहित किया गया और किसी भी प्रकार के अपराध की जानकारी होने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को देकर पुलिस प्रशासन के कार्यों में मदद करने के लिए प्रेरित किया गया।

No comments :

Leave a Reply