HEADLINES


More

प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव और केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने गिनाई मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 6 June 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 06 जून । मोदी की दूरदर्शी सोच और कुशल नेतृत्व से दुनिया में भारत का मान बढ़ा है । मोदी जी ने न केवल हरियाणा बल्कि पूरे भारत को सम्मान दिया है। मोदी जी के कार्यकाल में देश का जो विकास हुआवह अभूतपूर्व है। मोदी सरकार के 9 वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं । विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व व सेवा भाव से भरपूर 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में  फरीदाबाद लोकसभा द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा के प्रदेश  प्रभारी बिप्लब देव बोल रहे थे। प्रेस वार्ता में बिप्लब देव ने पत्रकारों को भाजपा की केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों के साथ सेवा कार्यों और जनहितैषी योजनाओं के विषय में विस्तार से अवगत कराया। इसके अलावा 30 दिन के महाजनसम्पर्क अभियान के तहत  होने वाले कई कार्यक्रमों, विशाल जनसभा, प्रबुद्ध सम्मेलन , व्यापारी सम्मेलन, विकास तीर्थ यात्रा, संयुक्त मोर्चा सम्मेलन, 21 जून को योग दिवस, लाभार्थी सम्मेलन, सोशल मीडिया सम्मेलन, पी एम मोदी की  वर्चुअल रैली, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस, मन की बात  आदि कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी । प्रेस वार्ता में  केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जरहरियाणा कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, प्रदेश महामंत्री मोहन लाल बडौली, महासम्पर्क अभियान के प्रदेश संयोजक संदीप जोशी, फरीदाबाद के जिला प्रभारी सत्य प्रकाश जरावता, पलवल के जिला प्रभारी दिनेश घिलौड़,  फरीदाबाद  जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मापलवल के जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतियाविधायक सीमा त्रिखा,नरेन्द्र गुप्ताराजेश


नागरदीपक मंगलाप्रवीण डागरजगदीश नायर, महाजनसंपर्क अभियान के लोकसभा के सह संयोजक  सोहनपाल सिंह, जिला महामंत्री मूलचन्द मित्तल, मिडिया पेनेलिस्ट रमण मलिक  और जिला मीडिया प्रमुख विनोद गुप्ता उपस्थित रहे  

पत्रकारों को जानकारी मुहैया करवाते हुए बिप्लब देव ने  कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर सरकार का कार्यकाल सेवासुशासनगरीब कल्याण को समर्पित रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में  केंद्र सरकार ने  9 सालों में अभूतपूर्व विकास कार्य किये गए हैं । मोदी सरकार ने अंत्योदय के मूल मंत्र को चरितार्थ कर जन कल्याण के लिए अनेकों योजनाओं को लागू  कर  समाज के अंतिम व्यक्ति तक 100 फीसदी लाभ पहुंचाने का काम किया है। 9 साल में … मोदी जी की योजनाओं ने जन-जन की ज़िन्दगी संवारी है। हर घर में मोदी जी का कुछ न कुछ सहयोग ज़रूर पहुँचा है। उज्जवलाआयुष्मान भारतकिसान सम्मानगरीब कल्याण जैसी मोदी सरकार की तमाम योजनाएँ देश की बड़ी आबादी के लिए वरदान साबित हुई हैं । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत देश की 80 करोड़ लोगों को भोजन उपलब्ध कराना, 12 करोड़ शौचालयों का निर्माणपी एम स्वनिधि के तहत 35 लाख रेहड़ी पटरियों को आर्थिक बलमुद्रा योजना के तहत ऋण, 48 करोड़ जन धन खाते37 करोड़ आयुष्मान हेल्थ अकाउंट, 3 करोड़ से ज्यादा आवास25 लाख करोड़ से अधिक रूपये सीधे लाभार्थियों के खाते में2.86 करोड़ घर बिजली से रोशन9.6 करोड़ गैस कनेक्शनफसल बीमा योजनासिंचाई योजनाउर्वरक सब्सिडीकृषि लोनजन औषधि केन्द्र पर एक रूपये में सैनिटरी पेड की उपलब्धता, 26 सप्ताह की पेड मेटरनिटी लीव आदि ना जाने कितनी सैंकड़ों योजनायें हैं, जिनसे महिलाएंकिसान और देशवासी और अधिक सशक्त हुए हैं और उनका जीवन स्तर सुधरा है । सामाजिक सशक्तिकरणवंचितों की सेवा सर्वोपरिगरीब कल्याणमहिला सशक्तिकरणयुवाओं को रोजगारमहिलाओं और बुजुर्गों को सम्मानपिछड़ों को मुख्य धारा में लानाश्रमिकों की सामाजिक सुरक्षाकिसानों का कल्याण और गरीबों को सशक्त करने का काम मोदी जी ने किया है । आर्थिक तौर पर भारत बहुत मजबूत हुआ हैभारत विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन गया है और 2027 तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा । मोदी सरकार में देश सुरक्षित हाथों में हैंदेश की सीमाएं सुरक्षित और मजबूत हुई हैं । 

प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव ने 30 दिन के महाजनसम्पर्क अभियान के तहत आज फरीदाबाद लोकसभा के वरिष्ठ भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की । बिप्लब देव  ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकारजन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से देश के गरीबों और वंचितों के जीवन में उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा समाज के सभी वर्ग के लोगों तक पहुँचाने की कार्यकर्ताओं से अपील की। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। इसलिए तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प देश की सम्मानित जनता ने लिया है । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2019 में हरियाणा में सभी लोकसभा सीटों पर कमल खिला थाअब पुनः 2024 में हम सभी कार्यकर्ता हरियाणा में पुनः कमल खिलाने के लिए संकल्पित है। प्रदेश महामंत्री व कलस्टर व्यवस्था प्रमुख मोहन लाल बडौली ने 30 दिन चलने वाले  महाजनसम्पर्क अभियान के कार्यक्रमों  की विस्तृत जानकारी दी और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जन सम्पर्क कर  9 साल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं और लाभार्थियों से भी सम्पर्क अवश्य करें ।

फरीदाबाद लोकसभा की बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री रविन्द्र राजू, पूर्व विधायक राजिन्द्र बिसला, टेक चन्द शर्मा,नगेन्द्र भड़ाना,  सुभाष कत्याल, केहरसिंह रावत,  मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़स्थानीय निकाय विभाग के प्रदेश सह संयोजक देवेन्द्र चौधरीअनुसाशन समिति की प्रदेश अध्यक्षा नीरा तोमर,प्रवक्ता राजीव जेटलीपूर्व महापौर सुमन बालानिवर्तमान उप महापौर मनमोहन गर्गनिवर्तमान महापौर सुमन बाला, विनोद चौधरी, फरीदाबाद जिला परिषद चेयरमेन विजय लोहिया, पलवल जिला परिषद चेयरमेन आरती  रावत, पलवल नगर परिषद चेयरमेन डॉक्टर यशपाल, होडल नगर परिषद् की चेयरमैन इन्द्रेश कुमारी, भाजयुमो राष्ट्रीय सचिव गौरव गौतम, पलवल के जिला महामंत्री वीरपाल दिक्षित, राजेन्द्र बैसला,  टिपरचंद शर्मा व फरीदाबाद ज़िला विस्तारक मनजीत सिंह जांगड़ा, जिला विस्तारक पलवल कर्मबीर यादव, ओमप्रकाश रेक्स्वाल, जवाहर सौरौत, मेहरचन्द गहलोत, सूरज पांडे, बलदेव अलावलपुर, बिजेन्द्र नेहरा,पंकज रामपाल,अनिल नागर,लख्मीचंद भारद्वाज,भगवान सिंह,पंकज सिंगला, छत्रपाल, विनोद भाटी, सुभाष आहूजा, सोशल मीडिया संयोजक अमित मिश्रा, राजमदान और फरीदाबाद व पलवल के मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।

 

No comments :

Leave a Reply