//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद-डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइ
म ब्रांच प्रभारी की टीम ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम गौरव है। आरोपी फरीदाबाद के अनगपुर गांव का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से तिलपत गांव से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। आरोपी से देसी कट्टा के संबंध में लाइसेंस पेश करने को कहा गया तो आरोपी लाइसेंस पेश नहीं कर पाया। आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशे का आदी है। आरोपी दिल्ली में नशा करते समय नशा करने वाले व्यक्ति के संपर्क में आया और उनसे देसी कट्टा हवाबाजी के लिए ₹3000 में खरीद कर लाया था। आरोपी पहले भी ऑटो चोरी और घर में चोरी के मामले में जेल जा चुका है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
No comments :