HEADLINES


More

हरियाणा मे अगले 5 दिन झमाझम बारिश होगी

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 22 June 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा मे अब अगले 5 दिन झमाझम बारिश होगी। 23 जून को राजस्थान बॉर्डर से लगते 7 जिलों में गरज चमक से इसकी शुरुआत होगी। इसके बाद 24 जून को सिरसा व फतेहाबाद को छोड़कर शेष पूरे हरियाणा में बादल बरसेंगे। 25 व 26 जून को अधिकतर जिलों में तेज बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। IMD ने इसको लेकर फिलहाल येलो अलर्ट जारी किया है। देश में जिस गति से मानसून आगे बढ़ रहा है, उसको देखते हुए 29 या 30 जून को मानसून के हरियाणा पहुंचने आसार हैं।

IMD चंडीगढ़ ने गुरुवार दोपहर को जानकारी दी कि बुधवार सुबह से चल रहा बारिश और बूंदाबांदी का दौर 26 जून तक जारी रहने वाला है। हरियाणा के लिए जारी चेतावनी बुलेटिन में बताया गया है कि 23 जून को महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, मेवात, पलवल व फरीदाबाद में गरज चमक के साथ बारिश होगी। रात तक कोई फेरबदल नहीं हुआ तो अन्य जिलों में बूंदाबांदी की छुटपुट गतिविधि अलग अलग स्थानों पर कुछ देर के लिए संभव हैं, लेकिन बारिश नहीं होगी।


मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि 24 जून को बारिश का दायरा पूरे हरियाणा को कवर कर लेगा। इस दिन फतेहाबाद व सिरसा में बारिश का ज्यादा प्रभाव नहीं रहेगा। हालांकि पूरे प्रदेश में 24 जून काे तेज बारिश के आसार नहीं हैं। विभाग ने गरज चमक का ही येलो अलर्ट जारी किया है।

No comments :

Leave a Reply