//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- डीसीपी बल्लबगढ़ श्री राजेश दुग्गल के दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए थाना सिटी बल्लभगढ़ की टीम अग्रसेन पुलिस चौकी घर से लापता हुई नाबालिक लड़के को तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि नाबालिक लड़का अपने मामा के घर शादी में आया था। जो किसी कारण से घर वालो से नजर बचाकर मार्किट में निकल आया था। नाबालिंक लडका मार्किट में रो रहा था। जिसकी सूचना आम जनता ने पुलिस को दी। पुलिस टीम ने तुरंत बच्चे को अपने पास सुरक्षित रखा। बच्चे से पूछताछ की जिसने अपना नाम व घर का पता नहीं बता रहा था। बच्चा लगातार रो रहा था जिस संबंध में कंट्रोल रूम फरीदाबाद से सभी प्रबंधक थाना , सभी अपराध शाखा फरीदाबाद, सभी चौकी प्रभारियों नाका, राइडर, PCR को व्हाट्सएप द्वारा सूचित किया गया। कुंदन कॉलोनी में तलाश कराई गई। करीब 2 घंटे चौकी स्टाफ द्वारा मेहनत करने उपरांत कुंदन कॉलोनी में बच्चे के बारे में सुराग लगा। बच्चे को परिवारजनों सकुशल वापस पाकर पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया
No comments :