//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद नगर निगम में आए 26 गांवों को भेजे जा रहे डेवलपमेंट चार्ज के नोटिस के खिलाफ कल बडौली और भतोला गांव के ग्रामीणों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
उसी श्रृंखला में ग्रामीण अपने चुने हुए नुमाइंदों को भी ज्ञापन देने की तयारी कर रहे हैं।
आज दोनो गांवों के ग्रामीणों ने तिगांव विधानसभा से विधायक श्री राजेश नागर को ज्ञापन सौंपा और लाल डोरा के बाहर बसे हुए ग्रामीणों को गांव की आबादी घोषित कराए
जाने की मांग रखी।
जाने की मांग रखी।
इस मौके पर बडौली गांव से आभाष चंदेला, चौ अदल सिंह,जोगेंदर और भतोला गांव से अधिवक्ता रतन सिंह चंदीला,सूबेदार जवाहर सिंह, चौ फिरे सिंह, चौ ओम प्रकाश, किरणपाल,सुभाष, लीलू सरपंच,जगत,सुरेंद्र बिधुरी आदि मौजूद रहे।
No comments :