पलवल में पुराना जीटी रोड़ पर बिल्डिंग मैटीरियल सप्लायर की दुकान पर खड़ी एक गाडी का शीशा तोड़कर बाइक सवार युवक 11 लाख रुपए को निकाल कर ले गए। वारदात के बाद हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ लग गई। सूचना के बाद शहर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से उनकी तलाश शुरू कर दी है।
सिटी थाना प्रभारी तेजपाल के अनुसार, यादूपुर गांव निवासी ठेकेदार भीष्म ने दी शिकायत में कहा कि उसने 22 जून की दोपहर बाद आगरा चौक स्थित एचडीएफसी बैंक से 7 लाख रुपए निकाले थे। वह माल गोदाम रोड स्थित मंगला स्टील की दुकान पर गया और यहां से उसने 3 लाख रुपए और लिए। एक लाख रुपए पहले से उसके पास थे। उसने 11 लाख रुपए एक बैग में रखकर अपनी गाडी में रख दिया और अपने काम से चल दिया।
वह पुराना जीटी रोड़ स्थित यश बिल्डिंग मैटीरियल सप्लायर की दुकान पर गया । गाड़ी को बाहर खड़ी करने के बाद दुकान के अंदर चला गयाा। जब वह चंद मिनट बाद वापस आया तो देखा की उसकी गाड़ी की साइड वाली खिड़की का शीशा टूटा हुआ था। उसने जब गाड़ी में रखे अपने पैसों को चैक किया तो वहां से गायब थे।
आरोप है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी कार का शीशा तोड़कर कार में रखे 11 लाख रुपए निकाल लिए और लेकर फरार हो गया। पीडित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की
ठेकेदार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों में बाइक पर 3 युवक आते दिखाई देते है, जिनमें से दो युवक बाइक पर खड़े रहते है और एक युवक कार का शीशा तोड़ते हुआ दिख रहा है। शहर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
No comments :