//# Adsense Code Here #//
गंगा दशहरा पर मंगलवार को मानव सेवा समिति ने अपने सेक्टर 10 स्थित कार्यालय मानव भवन पर छबील लगाकर आम जनों को ठंडा मीठा शरबत पिलाया। सुबह 9 बजे शुरू हुआ यह पुण्य कार्य दोपहर 3 बजे तक जारी रहा। इस दौरान सैकड़ों राहजनों ने ठंडे मीठे पानी का अमृत पान किया। विशेष बात यह रही कि डिस्पोजल प्लास्टिक ग्लास की जगह ठोस प्लास्टिक गिलास में पानी पिलाया गया। इस पुण्य कार्य में मुख्य प्रबंधक संजीव शर्मा, प्रबंध समिति के सदस्य राज राठी, सीमा मंगला,कमला वर्मा, सरिता गुप्ता, परमेश्वरी,रमा सरना शालू शर्मा, नीतू मंगल, दिनेश शर्मा,गोविंद वर्मा, विनय गुप्ता, बांके लाल, मंतिका,अंतिका ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा,महासचिव सुरेंद्र जग्गा ने कहा है कि बुधवार निर्जला एकादशी को भी मानव भवन पर छबील लगाई जाएगी।
इस मौके पर अरुण बजाज, प्रेम पसरीजा, डॉ बनबारी लाल गुप्ता, पीडी गर्ग, एस एस बागला, विनोद बंसल मौजूद रहे।
No comments :