HEADLINES


More

ज्वाइंट ट्रेड यूनियन काउंसिल जिला कमेटी फरीदाबाद, ने बनाई आन्दोलन की रणनीति

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 31 May 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 31 मई ज्वाइंट ट्रेड यूनियन काउंसिल जिला कमेटी फरीदाबाद, ने बनाई आन्दोलन की रणनीति। संयुक्त ट्रेड यूनियन काउंसिल  कल 1 जून को लघु सचिवालय के सामने करेंगी प्रदर्शन । यह निर्णय आज बुधवार को एटक कार्यालय में संपन्न हुई मीटिंग में लिया गया। मीटिंग की अध्यक्षता  एचएमएस के प्रधान आर डी यादव ने की जबकि संचालन


कन्वीनर वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने किया। बैठक में एटक के बिशंबर सिंह , और बैजू सिंह, सीटू के प्रधान निरन्तर पराशर, इंटक के हुकम चंद बैनीवाल, सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव युद्धवीर सिंह खत्री, उपस्थित रहे। बैठक में 28 मई को दिल्ली में जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस के द्वारा किए गए अत्याचार की कड़े शब्दों में भर्त्सना की गई। सभी पदाधिकारियों ने इस अन्याय के खिलाफ संघर्ष को तेज करने का निर्णय लिया। मीटिंग में बताया गया। कि  जंतर  मंतर पर पिछले 34 दिनों से न्याय प्राप्ति के लिए धरने पर बैठी  महिला पहलवानों को दिल्ली पुलिस के 28 मई को  घसीटते हुए धक्के मारे । उनको जबरदस्ती  बसों में बिठाकर परेशान किया गया। लेकिन जिस कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष  एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण पर यौन उत्पीड़न के आरोप हैं। उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज है।  दिल्ली पुलिस ने उसको गिरफ्तार करना तो दूर की बात है। अभी तक छुवा भी नहीं है। सरकार ऐसे आरोपी को  संसद भवन में बैठाती है। लेकिन इन महान खिलाड़ियों की आवाज को डंडे के बल पर दबाया जा रहा है। दिल्ली पुलिस की इस तानाशाही और केंद्र सरकार की मिली भगत को लेकर जॉइंट ट्रेड यूनियन काउंसिल फरीदाबाद,कल  जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करके देश की महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन उपायुक्त फरीदाबाद को ज्ञापन सोंपगी।

No comments :

Leave a Reply